August 21, 2025

प्रयागराज में प्रकृति के तीन संगम,पहला आप जानते हैं,दूसरे व तीसरे संगम के बारे में जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

IMG-20250111-WA0316.jpg

प्रयागराज ! दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है।महाकुम्भ की वजह से पिछले डेढ़ महीने से प्रयागराज का नाम पूरे विश्व के लोगों की जुबान पर है।क्‍या आप जानते हैं कि तीर्थराज प्रयाग केवल गंगा-यमुना और अदृश्‍य सरस्वती का नहीं, बल्कि प्रकृति के दो और अनूठे संगम को अपनी भौगोलिक सीमा में समेटे हुए है।आइए इस दूसरे और तीसरे संगम के बारे में जानें।क्षेत्रफल के अनुसार उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े जिलों में से एक प्रयागराज में मैदान और पहाड़ का संगम भी दिखाई देता है। यमुनापार इलाके में शंकरगढ़ से विंध्य की पर्वतमाला शुरू हो जाती है,वहीं दूसरी ओर गंगा का मैदानी इलाका है।पूर्वी और पश्चिमी भारत को अलग-अलग करने वाला 82.5 डिग्री देशांतर मिर्जापुर में लगता है जो कि प्रयागराज अंचल में ही पड़ता है।यहीं से भारत का मानक समय लिया जाता है।पहले नैनी से मानक समय का निर्धारण होता था बाद में और सटीक अध्ययन के बाद मिर्जापुर से निर्धारण होने लगा।प्रयागराज में तीसरा संगम मानसून का होता है।अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से उठने वाले मानसून का संगम मध्य भारत के जिस हिस्से में होता है उसमें प्रयागराज भी शामिल है, जिससे बारिश के मौसम में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से उठने वाले बादलों का यहां आपस में टकराने से बिजली गिरने से हर साल काफी मौतें होती हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में के. बैनर्जी वायुमंडलीय एवं समुद्र विज्ञान केंद्र के प्रो. सुनीत द्विवेदी भी यह मानते हैं कि प्रयागराज की विशिष्ट भौगोलिक रचना के कारण यहां प्रकृति का तीन संगम देखा जा सकता है।इलाहाबाद विश्‍ववि़द्यालय के भूगोल विभाग के पूर्व अध्‍यक्ष प्रो.एआर सिद्दकी ने बताया कि गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती का संगम तो जगजाहिर है, लेकिन मैदान और पहाड़ का संगम भी प्रयागराज में होता है। वैसे तो मानसून वायुमंडलीय घटना है जिसके बारे में बहुत सटीक कुछ नहीं कह सकते, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि मध्य भारत में जहां दोनों मानसून मिलते हैं उस क्षेत्र में प्रयागराज भी शामिल है।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading