August 21, 2025

‘मिनटों में जिंदा जल गया युवक’ पटना जंक्शन पर 25000 हाई वोल्टे तार की चपेट में युवक की मौत!

img-20250216-wa04055218357350949880266.jpg

बिहार: पटना जंक्शन पर युवक की मौत करंट लगने से हो गयी, युवक 25000 हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया, झुलसने के कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, इस घटना के बाद प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जानकारी के अनुसार युवक रेलवे फुट ओवर ब्रिज पर घूम रहा था। इसके बाद अचानक जाली पर चढ़ गया और नीचे रेलवे ट्रैक पर कूद गया। कूदने के दौरान ही वह प्लेटफार्म नंबर 8-9 के बीच वाली पटरी के ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया, तार के संपर्क में आने से युवक के शरीर में आग लग गयी, वह जलते हुए पटरी पर नीचे गिर गया, कुछ ही मिनटों में जलकर उसकी मौत हो गयी, घटना के बाद रेलवे प्रशासन घटना की छानबीन कर रही है। सवाल है कि आखिर युवक प्लेटफार्म से क्यों कूदा, कहीं आत्महत्या करने की नियत से नहीं कूदा? इस नजारे को देख कर वहां खड़े यात्रियाें से लेकर पुलिसकर्मियाें में अफरतफरी मच गई। जब तक यात्री और पुलिस कुछ समझ पाते उसकी वहीं मौके पर माैत हाे गई थी। लोग डर के मारे उसे बचाने के लिए भी नहीं गए, घटना की पुष्टि जीआरपी ने की है, हालांकि युवक की पहचान नहीं हो पायी है। “मृतक की पहचान नहीं हाे सकी है, शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की छानबीन की जा रही है कि आखिर किस नियत से वह फुट ओवर ब्रिज से नीचे कूद गया.

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading