August 21, 2025

बाइक के साथ जिंदा जल गया शख्स, हत्या या आत्महत्या-जांच शुरू

हत्या या आत्महत्या? बाइक के साथ जिंदा जल गया शख्स, शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने दिया ये बयान

Image Source : INDIA TV मृतक की जली हुई बाइक।

मृतक की जली हुई बाइक।

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर जिले के खापरखेड़ा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक शख्स अपनी बाइक के साथ जिंदा ही जल गया। जब लोगों ने देखा कि एक शख्स अपनी बाइक के साथ जिंदा जल रहा है तो उन्होंने घटना की तस्वीरें उतार ली और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो शख्स की मौत हो चुकी थी और उसकी बाइक भी पूरी तरह जल चुकी थी। मृतक की पहचान 35 साल के ललित सुखराम वस्त्राने के रूप में हुई है, जो खापरखेड़ा का ही रहने वाला था।

‘शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है’

ललित खापरखेड़ा बिजली घर में डोजर ऑपरेटर के रूप में काम करता था। पुलिस अब इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है और जल्दी ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है। वह इस मामले की जांच हत्या और आत्महत्या, दोनों ही एंगल को ध्यान में रखकर कर रही है। पुलिस ने इस मामले की गहनता से जांच करने के लिए एक टीम का गठन किया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। माना जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम के बाद कुछ राजों से पर्दा उठ सकता है। पुलिस इस मामले की जांच गृह कलह और प्रेम प्रसंग के एंगल से भी कर रही है।

पुलिस बारीकी से कर रही है मामले की जांच

नागपुर के एसपी हर्ष पोद्दार ने घटना के बारे में इंडिया टीवी से बातचीत करते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मृतक व्यक्ति का घर में कुछ विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने यह दर्दनाक कदम उठाया। इसके अलावा, पुलिस वैलेंटाइन डे के दिन हुए इस मामले में प्रेम प्रसंग के एंगल से भी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जाएगी और जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading