September 18, 2025

फिर बदलने वाला है मौसम, जानिए कब होगी होगी झमाझम बारिश? दिल्ली-NCR, उत्तराखंड़ और हरियाणा के लिए अलर्ट

फिर बदलने वाला है मौसम, जानिए कब होगी होगी झमाझम बारिश? दिल्ली-NCR, उत्तराखंड़ और हरियाणा के लिए अलर्ट

Image Source : FILE PHOTO बारिश का अलर्ट

बारिश का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। जल्द ही उत्तर भारत के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने वाला है। इस बार फरवरी के महीने में उतनी ठंड नहीं पड़ रही है, जितना कि पिछले सालों में ठंड रहती थी। दिल्ली-एनसीआर में दिन के समय तेज धूप निकल रही है। इस कारण तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं, उत्तराखंड के कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड के इन जिलों में आज होगी बारिश

स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और देहरादून में बादल छाये रहने के साथ बारिश होने के आसार हैं। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। हिमाचल और कश्मीर के कई जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है।

दिल्ली में रविवार को छाए रहेंगे बादल

वहीं, शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने ये भी बताया कि रविवार को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। सोमवार और मंगलवार (17-18 फरवरी) को मौसम साफ रहेगा। दिन में तेज धूप निकली रहेगी।

बुधवार और गुरुवार को बारिश का अनुमान

इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार और गुरुवार (19-20 फरवरी) को दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कई इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। शुक्रवार और शनिवार को मौसम फिर साफ हो जाएगा और दिन में तेज धूप निकली रहेगी।

हरियाणा में कल है बारिश का अनुमान

हरियाणा के कई जिलों में आज मौसम तो साफ रहेगा। रविवार को बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में लगातार जमीनी हवाएं और उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने के कारण हरियाणा में तापमान में हल्की गिरावट जारी रहेगी।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading