May 3, 2025

इस राज्य में एक साथ मारे गए 31 नक्सली, 28 की हुई पहचान, जिन पर 1.10 करोड़ का था इनाम

इस राज्य में एक साथ मारे गए 31 नक्सली, 28 की हुई पहचान, जिन पर 1.10 करोड़ का था इनाम

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए। इनमें एक नक्सली पिछले महीने सुरक्षाबलों के वाहन को उड़ाने की घटना का मास्टरमाइंड था। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस घटना के बाद से मारे गए नक्सलियों में से 28 की पहचान की जा चुकी है। इन 28 नक्सलियों पर कुल 1.10 करोड़ रुपये का इनाम रखा गया था। इस मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और दो अन्य घायल हो गए।

ये भी देखो

बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र में 6 जनवरी को हुए विस्फोट में 8 सुरक्षाकर्मी और एक वाहन चालक की मौत हो गई थी। यह विस्फोट करीब 70 किलोग्राम विस्फोटक से किया गया था। पुलिस के मुताबिक, इस विस्फोट को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड हुंगा कर्मा था, जो पश्चिम बस्तर डिवीजन के माओवादी सचिव थे और इस पर 8 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। कर्मा को 2006 में मुरकीनार पुलिस शिविर पर हुए हमले और 2007 में रानीबोदली शिविर पर हमले के लिए भी जिम्मेदार माना जाता है, जिनमें क्रमशः 11 और 55 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे।

1996 में माओवादी संगठन में शामिल हुआ था हुंगा कर्मा

हुंगा कर्मा, जिसे सोनकू भी कहा जाता है, 1996 में माओवादी संगठन में शामिल हुआ था और लंबे समय से संगठन में सक्रिय था। उसके खिलाफ बीजापुर जिले के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, अपहरण, शिविरों पर हमले और पुलिस दल पर हमले समेत कुल आठ मामले दर्ज हैं।

मारे गए 31 नक्सलियों में 11 महिलाएं

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सलियों में 11 महिलाएं भी शामिल थीं। अब तक 28 नक्सलियों के शव उनके परिजनों को सौंपे जा चुके हैं, जबकि तीन नक्सलियों की पहचान की जा रही है। इस वर्ष अब तक राज्य में विभिन्न मुठभेड़ों में कुल 81 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें से 65 बस्तर संभाग के हैं।सुरक्षाबलों ने इन मुठभेड़ों में 77 हथियार भी बरामद किए हैं, जिनमें 2 एके 47 राइफल, 5 सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), 2 इंसास राइफल और 3 .303 राइफल शामिल है।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading