July 2, 2025

Promise Day 2025: रिश्तों में घोलनी है प्यार की मिठास तो इस प्रॉमिस डे प्रेमी से करें ये 3 वादें, जीवनभर का मिलेगा साथ

Promise Day 2025: रिश्तों में घोलनी है प्यार की मिठास

वैलेंटाइन वीक चल रहा है और इसी के तहत 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाएगा। प्रॉमिस डे पर लोग अपनी मोहब्बत को जीवनभर निभाने की कसमें खाते हैं। इसके अलावा कुछ लोग अपने रिलेशनशिप को शादी में बदलने की कोशिश करते हैं। इतना ही नहीं आप शादीशुदा हैं तो अपने पति या पत्नी से कुछ नए वादे कर सकते हैं जो कि आप दोनों के रिश्ते में भरोसा और प्यार बढ़ाने में मदद करेगा। तो, आइए जानते हैं आज उन 3 प्रॉमिस के बारे में जिसे हर प्रेमी को अपने पार्टनर को करना चाहिए।

Promise Day'- India TV Hindi

पार्टनर से करें ये वादें:

  • रिस्पेक्ट करने का वादा: हम प्यार तो करने लगते हैं लेकिन एक दूसरे की इज्जत करना कम कर देते हैं। आपसी रिस्पेक्ट की बात आपको कभी नहीं भूलना चाहिए। आपको चाहे जो हो एक दूसरे की रिस्पेक्ट करना चाहिए क्योंकि अगर इसकी कमी होती है तो रिश्ता खराब होने लगता है। तो, इस बार प्रॉमिस डे पर एक दूसरे के रिस्पेक्ट का वादा करें।
  • समय देने का वादा: आपको एक दूसरे को समय देने का वादा करना चाहिए। क्योंकि इसकी कमी से रिश्ते खराब होने लगते हैं। तो, आपको करना ये है कि अपने साथी को समय देने का वादा करें। वादा करें कि आप अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखेंगे और इन दोनों के बीच समय निकालेंगे अपने रिश्ते के लिए। आप अपने रिश्ते को समय देते हुए आगे बढ़ाएंगे। समय नहीं भी हो तब भी आप समय निकाल लेंगे।
  • सपोर्ट: हर पार्टनर को अपने पार्टनर से सपोर्ट चाहिए होता है। हर साथी चाहता है कि चीजें चाहें गलत हो या सही उसका पार्टनर उसे सपोर्ट करे ताकि उसका रिश्ता मजबूत हो। तो, हर पार्टनर को इस बात का ख्याल रखना चाहिए और इस प्रॉमिस डे अपने पार्टनर को वादा करना चाहिए कि वो उन्हें हमेशा खुश रखेंगे और उनके हर काम में उनका सपोर्ट करेंगे।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading