July 3, 2025

रूखी हो गई है त्वचा, निकलने लगे हैं दाग-धब्बे, तो दही के साथ इस चीज को मिक्स कर चेहरे पर लगाएं

रूखी हो गई है त्वचा, निकलने लगे हैं दाग-धब्बे, तो

रूखेपन और दाग-धब्बे की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको पार्लर में जाकर महंगे-महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। महज कुछ ही मिनटों में आप नेचुरल चीजों को यूज कर आसानी से केमिकल फ्री फेस पैक बना सकते हैं। आपको बता दें कि दही और बेसन में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। आइए इन दोनों चीजों से फेस पैक बनाना सीखते हैं।

कैसे बनाएं फेस पैक?

नेचुरल फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में दो स्पून बेसन, एक स्पून दही और थोड़ा सा गुलाब जल निकाल लीजिए। अब इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर एक पेस्ट बना लीजिए। अब आप इस फेस पैक को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर बेदाग और दमकती हुई त्वचा हासिल कर सकते हैं।

इस्तेमाल करने का तरीका

आइए इस केमिकल फ्री फेस पैक को अप्लाई करने के सही तरीके के बारे में जानते हैं। दही और बेसन से बने इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर और गर्दन वाले हिस्से पर अच्छी तरह से अप्लाई कर लीजिए। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए लगभग 20 मिनट तक इसे अपने फेस पर लगाए रखें। फेस वॉश करने के लिए आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। मुंह धोने के बाद आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा।

त्वचा के लिए वरदान

इस फेस पैक को अप्लाई कर आप अपनी त्वचा के निखार को बढ़ा सकते हैं। दही और बेसन में पाए जाने वाले तत्व आपकी त्वचा पर मौजूद डेड सेल्स को रिमूव करने में कारगर साबित हो सकते हैं। अगर आपकी स्किन अक्सर ड्राई रहती है, तो इस फेस पैक की मदद से आपकी त्वचा मॉइश्चराइज्ड रहने लगेगी। हालांकि, इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले आपको पैच टेस्ट करना नहीं भूलना चाहिए।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading