July 3, 2025

न शोले, न मुगल-ए-आजम, ये है 100 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म, बिके थे करोड़ों टिकट

न शोले, न मुगल-ए-आजम, ये है 100 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म, बिके थे करोड़ों टिकट

Image Source : INSTAGRAM इस फिल्म ने तोड़ा था शोले का रिकॉर्ड

Sholay

Image Source : INSTAGRAM
इस फिल्म ने तोड़ा था शोले का रिकॉर्ड

आज के समय में फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना आम बात हो गई है। पिछले कुछ सालों में ऐसी कई फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100-200 करोड़ या उससे ज्यादा का कलेक्शन किया। लेकिन क्या आप उस पहली भारतीय फिल्म का नाम जानते हैं, जिसने ये आंकड़ा छुआ था? ये उस दौर की बात है, जब फिल्में 10-20 करोड़ ही कमा लें तो ब्लॉकबस्टर की श्रेणी में आ जाती थीं। जब भी 100 करोड़ी फिल्मों की बात होती है तो 2000 के दशक में आईं  ‘गजनी’ और ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्मों के नाम आते हैं। इन फिल्मों ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये आंकड़ा छुआ था, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पहली 100 करोड़ी फिल्म 80 के दशक में रिलीज हुई थी।

100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय फिल्म

ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि बब्बर सुभाष के निर्देशन में बनी ‘डिस्को डांसर’ थी, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। ये पहली बॉलीवुड फिल्म रही, जिसने यह उपलब्धि हासिल की। ये एक म्यूजिकल ड्रामा थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसने सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

मिथुन चक्रवर्ती को दिलाई खास पहचान

इसी के साथ मिथुन चक्रवर्ती को भी एक खास पहचान मिले। डिस्को डांसर के साथ मिथुन ऐसे छाए कि आज भी उन्हें ‘जिमी’ के रूप से जाना जाता है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे सड़क छाप सिंगर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो डिस्को सुपरस्टार बन जाता है। रिलीज के बाद, डिस्को डांसर ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की, लेकिन विदेशी कमाई में रिकॉर्ड तोड़ दिए।

विदेशी कमाई में बनाए रिकॉर्ड

फिल्म ने विदेशी कमाई के मामले में सारी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया, खासकर सोवियत संघ में  इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। रिलीज होने पर इसने 1984 में रूस में लगभग 60 मिलियन रूबल (लगभग 94.28 करोड़ रुपये) का कलेक्शन किया। डिस्को डांसर की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके 12 करोड़ टिकट्स बिके थे। इसी के साथ डिस्को डांसर की वर्ल्ड वाइड कमाई लगभग 100.68 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी।

disco dancer

Image Source : INSTAGRAM

डिस्को डांसर ने बनाया था बड़ा रिकॉर्ड

शोले के रिकॉर्ड भी छोड़ दिए थे पीछे

इससे पहले तक ‘शोले’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, हेमा मालिनी, जया बच्चन स्टार फिल्म ने दुनिया भर में 35 करोड़ रुपये की कमाई की थी। डिस्को डांसर ने इस आंकड़े से तीन गुना ज्यादा कलेक्शन किया और लगभग एक दशक तक कोई फिल्म इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई। फिर 1994 में रिलीज हुई ‘हम आपके हैं कौन’ ने डिस्को डांसर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

डिस्को डांसर में ये स्टार भी नजर आए थे

‘डिस्को डांसर’ की बात करें तो इसमें मिथुन चक्रवर्ती के अलावा कल्पना अय्यर, राजेश खन्ना, किम यशपाल और ओम पुरी जैसे कलाकार थे। तब मिथुन बॉलीवुड के नए नवेले एक्टर थे, इसके बावजूद, डिस्को डांसर एक आश्चर्यजनक ब्लॉकबस्टर बनी और इसी के साथ मिथुन की लोकप्रियता भी बढ़ गई।

Latest Bollywood News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading