August 21, 2025

गजब : लंदन से महंगा हुआ दिल्ली से प्रयागराज आना,80000 रुपये तक किराया

IMG-20250212-WA0208.jpg

प्रयागराज ! अक्सर हम देखते हैं विमान कंपनियां त्योहारों के अवसर अपने टिकटों की कीमत बढ़ाती हैं।संगम की रेती पर विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ चल रहा है।महाकुंभ के दौरान फ्लाइट टिकट की कीमतों में अचानक वृद्धि देखी गयी है।अब दिल्ली से प्रयागराज की उड़ानें लंदन जाने से सस्ती नहीं रह गई हैं, बल्कि महंगी हो गई हैं।इस दौरान एयरलाइंस को भी अधिक यात्री मिल रहे हैं और महाकुंभ की वजह से यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है।पहले जहां दिल्ली से प्रयागराज की फ्लाइट का टिकट चार से पांच हजार रुपये तक होता था, वहीं अब यह कीमत 13 से लेकर 80 हजार रुपये तक पहुंच गई है।

फ्लाइट के टिकट के कीमत में वृद्धि से उन यात्रियों को परेशानी हो रही है,जिनका बजट सीमित है और जो सामान्य दिनों में सस्ते टिकट पर यात्रा करते थे।महाकुंभ की वजह से महंगी उड़ानों का असर भुवनेश्वर से प्रयागराज तक के मार्ग पर सबसे ज्यादा देखने को मिला है।भुवनेश्वर से प्रयागराज की उड़ान की कीमत भुवनेश्वर से बैंकॉक तक की उड़ान से चार गुना अधिक है।भुवनेश्वर से बैंकॉक की फ्लाइट 13,538 रुपये से शुरू होती है,वहीं प्रयागराज की उड़ान की कीमत 39,508 रुपये है। सामान्य दिनों में इस मार्ग पर फ्लाइट का किराया तीन से चार हजार रुपये होता था,लेकिन महाकुंभ की वजह से 15 से 20 हजार रुपये तक की वृद्धि हुई है।महाकुंभ में फ्लाइट के टिकट की कीमतों वृद्धि नहीं हुई हैं, बल्कि होटल और परिवहन की कीमतों में भी वृद्धि हुई है। इसका असर श्रद्धालुओं के बजट पर पड़ रहा है।महाकुंभ में पहुंचने के लिए अब श्रद्धालुओं को आस्था और भावना के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी तैयार रहना होगा।महाकुंभ की वजह से ट्रेनों में भी भारी भीड़ है।महाकुंभ में पहुंचने के लिए श्रद्धालु अधिक कीमत पर तत्काल टिकट खरीद रहे हैं।आरक्षित ट्रेनों में सीट मिलने में भी परेशानी हो रही है और वेटिंग टिकट भी कई दिनों तक मिल रहे हैं।महाकुंभ के दौरान दिल्ली से प्रयागराज की फ्लाइट्स के टिकट की कीमतें बहुत बढ़ गई थीं।इंडिगो की फ्लाइट के टिकट की कीमत 10,936 रुपये से लेकर 28,887 रुपये तक थी, जबकि एलायंस एयर के टिकट की कीमत 13,094 रुपये से 20,444 रुपये के बीच था,अकासा एयर का टिकट 13,712 रुपये से 15,578 रुपये तक मिल रहा था।इसके अलावा,स्पाइसजेट की फ्लाइट्स के टिकट की कीमत 30,971 रुपये से 78,015 रुपये तक थी और एयर इंडिया के टिकट की कीमत 78,001 रुपये से अधिक देखी गई।महाकुंभ के बाद दिल्ली से प्रयागराज की फ्लाइट्स के टिकट की कीमतें कम हो जाएंगी।अकासा एयर की फ्लाइट के टिकट की कीमत 4,059 रुपये से अधिक होगी,जबकि इंडिगो का टिकट 4,059 रुपये से 9,888 रुपये के बीच रहेगा। स्पाइसजेट की उड़ानें 4,121 रुपये से लेकर 13,842 रुपये तक मिलेंगी, और एयर इंडिया की फ्लाइट्स के टिकट की कीमत 4,201 रुपये से 24,906 रुपये तक होगी।एलायंस एयर की टिकट कीमतें 5,114 रुपये से 5,639 रुपये के बीच रहेंगी।दिल्ली से लंदन जाने वाली ओमान एयर के टिकट की कीमत 24,781 रुपये से अधिक है,जबकि एयर अस्ताना की फ्लाइट्स के टिकट की कीमत 27,747 रुपये से अधिक हैं। अमीरात एयरलाइंस की टिकट कीमत 31,298 रुपये से अधिक होगी और कतर एयरवेज के टिकट की कीमत 39,337 रुपये से अधिक की होगी।इंडिगो की लंदन के लिए फ्लाइट्स के टिकट की कीमत 39,955 रुपये से अधिक है।महाकुंभ की वजह से यात्रियों को महंगे सफर का सामना करना पड़ रहा है और इन अतिरिक्त खर्चों से निपटना उनके लिए एक चुनौती बन गया है।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading