अयोध्या में 1.81 लाख छात्रों की अपार आईडी बनानी बाकी निजी स्कूलों में सिर्फ 24 परसेंट छात्रों की आईडी बनी एक हफ्ते में पूरा करने का निर्देश

अयोध्या ! जिले में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छात्रों को दी जाने वाली डिजिटल पहचान अपार आई डी का काम धीमी गति से चल रहा है जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर पवन कुमार तिवारी के अनुसार जिले में कुल 181653 छात्रों की अपार आईडी बनानी है सरकारी स्कूलों में स्थिति बेहतर है जहां 58,7 370 छात्रों मैं से 3,587 की आईडी बन चुकी है सहायता प्राप्त स्कूलों में 46,874 छात्रों में से 23,135 की आईडी तैयार है हालांकि निजी स्कूलों की स्थिति चिंताजनक है जहां 1,28,4009 छात्रों में से मात्र 31,199 की आईडी बनाई गई है वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी योजना के तहत प्रत्येक छात्र को 12 अंकों का विशेष आईडी नंबर दिया जाएगा इस आईडी में छात्र की समस्त शैक्षिक जानकारी जैसे मार्कशीट डिग्री चरित्र प्रमाण पत्र के साथ-साथ ब्लड ग्रुप और वजन जैसी व्यक्तिगत जानकारी भी शामिल होगी यह आईडी छात्र के आधार कार्ड से लिंक की जाएगी जिसमें नाबालिक छात्रों के लिए अभिभावक की सहमति आवश्यक है
शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को एक सप्ताह के भीतर या कार्य पूरा करने का आदेश दिया है इस प्रक्रिया के निरंतर निगरानी की जाएगी
