July 3, 2025

उत्साह : मिल्कीपुर उपचुनाव में पहले मतदान फिर जलपान का क्रम जारी, बूथों पर मतदाताओं की लगी लंबी कतार,

IMG-20250205-WA0127.jpg

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान जारी है। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हैं।

बड़ी संख्या में उत्साहित वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं। अभी तक सभी बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है। मतदाताओं में हर वर्ग के लोग दिखाई दे रहे हैं। बुजुर्गों के साथ महिलाओं और युवाओं की भी अच्छी तादात है।

पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों ने सुरक्षा की कमान संभाल रखी है। सुरक्षा कर्मियों का वोटरों के साथ बहुत अच्छा व्यवहार दिखाई दे रहा है। वह मतदाताओं को कतारबद्ध करने के साथ एक-एक कर मतदान केंद्र के भीतर जाने दे रहे हैं।

शांतिपूर्ण ढंग से मतदान के लिए अफसरों का निरीक्षण लगातार जारी,कंट्रोल रूम से भी की जा रही निगरानी।

भाजपा से रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव ने डाला वोट।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading