August 21, 2025

मिल्कीपुर उपचुनाव : सपा के लिए परिवार पहले है और भाजपा के लिए देश पहले-डिप्टी सीएम

IMG-20250130-WA0248.jpg

कुचेरा बाजार में आयोजित हुआ प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन

मिल्कीपुर(अयोध्या) ! कुचेरा बाजार के एसआरएम पब्लिक स्कूल में पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी के संयोजन में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा सरकार में हर जिले में मिनी सीएम हुआ करते थे। गुंडे अपराधियों का बोलबाला था। कहा कि समाजवादी पार्टी जाति की राजनीति करती है। अयोध्या में रामभक्तों पर गोली सिर्फ इसलिए चलवाई गई ताकि एक वर्ग विशेष का वोट हासिल किया जा सके।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपनी सरकार में सैफई को गांव से ब्लॉक बना दिया। सैफई में हवाई पट्टी , पीजीआई बना दिया। सैफई महोत्सव के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करके नाच गाना देखा गया। लेकिन अयोध्या में सपाइयों ने क्या किया। केवल रामभक्तों पर गोली चलवाकर सरयू की धारा को रामभक्तों के खून से लाल करने का काम सपा सरकार में हुआ। विकास की हर योजना से अयोध्या को वंचित रखा गया। उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित प्रबुद्ध वर्ग के नागरिकों से अपील की कि वे सपाइयों से पूछे कि उन्होंने अयोध्या और मिल्कीपुर के विकास के लिए क्या किया।डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इनके परिवारवाद का ताजा उदाहरण मिल्कीपुर है। पिता सांसद बन गए तो बेटे को टिकट दे दिया गया । क्या ये ठीक है। क्या सपा में कोई और कार्यकर्ता नहीं है। उन्होंने कहा सपा के लिए परिवार पहले है और भाजपा के लिए देश पहले है।पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा डबल इंजन की सरकार में बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को दिया गया है। परिवार वाद तथा जातिवाद से उपर उठकर हमें विकास वाद को चुनना है। 8 फरवरी को मिल्कीपुर में भगवा लहराना है।

भाजपा नेता करूणाकर पाण्डेय ने कहा कि सरकार की हर योजना में जनकल्याण की भावना निहित है। सभी वर्गों का सम्मान भाजपा में ही है।मौके पर जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, लक्ष्मी प्रसाद शर्मा, भवानी मिश्रा, राकेश तिवारी शत्रुघ्न पांडे, बंशीधर दुबे, शीतल बाजपेई, विजय शुक्ला प्रधान, उपेंद्र शुक्ला, अजय विक्रम सिंह मौजूद रहे।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading