July 3, 2025
IMG-20250119-WA0003.jpg

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल से नए पुलिस कप्तान का वादा,हम नजीर बनाने आए हैं,मित्र पुलिस के रूप में मॉडल बनाएंगे – पुलिस अधीक्षक

सुल्तानपुर। जिले के नए पुलिस कप्तान कुंवर अनुपम सिंह ने सत्ताधारी भाजपाइयों से वादा किया है कि,नए वर्ष में सुल्तानपुर पुलिस अब ‘ट्रेंड’ और ‘फ्रेंड’ दिखेगी।कानून- व्यवस्था पर ‘जीरो टॉलरेंस’ पर काम होगा।कहीं कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।शासन की मंशानुरूप हम मिशन मोड पर काम करेंगे।शनिवार दोपहर बाद स्थानीय भाजपाइयों पालिकाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष आनन्द द्विवेदी,पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य व जिला महामंत्री घनश्याम चौहान,जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी,जिला प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रीति प्रकाश व सुनील वर्मा, जिला मंत्री राजेश सिंह,आशीष सिंह रानू व जगदीश चौरसिया, जिला सह मीडिया प्रभारी अशोक कुमार सिंह,नगर अध्यक्ष रीना जायसवाल,दूबेपुर मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह,कटका मंडल अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, लोहरामऊ मंडल अध्यक्ष राम अभिलाष सिंह,धम्मौर मंडल अध्यक्ष राम जतन यादव आदि ने नवागत पुलिस कप्तान कुंवर अनुपम सिंह से मुलाकात की।कप्तान ने सत्ताधारी दल के प्रमुख नेताओं के इस प्रतिनिधिमंडल से जिले के हालात और अपराध की स्थिति पर फीडबैक लिया।खासकर रोहिंग्या और आज़मगढ़, अम्बेडकरनगर, जौनपुर,अमेठी व प्रतापगढ़ की सरहद से जुड़े इलाकों से बाहरी अपराधियों की घुसपैठ आदि को लेकर भाजपाइयों ने चिंता जताई।

गोवंश तस्करी, भूमाफिया हार्डकोर अपराधियों, क्राइम आदि के नियंत्रण व शहर समेत कटका बाजार, हनुमानगंज आदि स्थानों पर जाम की समस्या के निजात को लेकर कठोर एक्शन की अपेक्षा की।जिस पर कप्तान श्री सिंह ने आश्वस्त किया कि,हम नजीर बनाने आए हैं सुल्तानपुर।

मित्र पुलिस के रूप में मॉडल बनाएंगे हम।महिलाओं के साथ अपराध की घटनाओं की रोकथाम के लिये मिशन शक्ति के विशेष वाहन शहर के चौक सहित प्रत्येक प्रमुख स्थलों पर नजर आएंगे।सरकार ने हमें बेहतर पुलिसिंग व कानून- व्यवस्था की बेहतरी के लिये ही यहां तैनात किया है।अतः कोई भी कोताही नहीं होगी। जो भी काम होगा शासन और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप ही होगा।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष डॉ राम मूर्ति वर्मा, सभासद दिनेश चौरसिया, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष सुभाष वर्मा, संदीप तिवारी,राम प्रकाश वर्मा,अनुज प्रताप सिंह, जिला प्रतिनिधि राजेश चतुर्वेदी, अमरुपुर मंडल अध्यक्ष मुकेश तिवारी, भदैंया मंडल अध्यक्ष रोहित यादव, लंभुआ मंडल अध्यक्ष शेर बहादुर सिंह,राजेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading