August 21, 2025

जमीन के लिए भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट,वारदात के बाद मौके से हुआ फरार,पुलिस जांच में जुटी

IMG-20250107-WA0176.jpg

बेरहम भाई को नही आई रहम,जमीन के लिए भाई बना हत्यारा,फावड़े से वारकर भाई को उतारा मौत के घाट,भाई के हत्या के बाद हत्यारा भाई हुआ फरार।उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में हुई सनसनीखेज वारदात।वारदात से क्षेत्र में मचा हड़कंप,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

पूरा मामला बाराबंकी जिले के थाना सफदरगंज क्षेत्र का है।जहां मंगलवार को जमीन के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर फावड़े से प्रहार कर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी भाई अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौके से फरार हो गया।सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई हैं।आपको बता दे कि सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कटेसर निवासी विशेषर उम्र 62 का अपने भाई परशुराम से जमीन को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था।मंगलवार को विशेषर अपने घर के सामने नींव की खुदाई करा रहे थे।इस पर परशुराम ने विरोध शुरू कर दिया।इसके बाद भी विशेषर ने काम जारी रखा।इससे आक्रोशित होकर परशुराम ने विशेषर के हाथ से फावड़ा छीन लिया और गर्दन पर जोरदार प्रहार कर दिया।वार इतना तेज था कि विशेषर की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर परशुराम मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी लगते ही परिवार सहित पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने घटनास्थल पर जाकर छानबीन की और शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।मृतक के पुत्र देशराज ने चाचा पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश की जा रही है।इनका दावा है कि जल्द हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading