सड़कों से ही गांव में दिखाई पड़ती विकास हकीकत-विनीता रावत

अयोध्या – पंचम राज्य वित्त आयोग योजना अंतर्गत मंगलसी गांव में अमरनाथ वर्मा के खेत से संतोष वर्मा के डिग्री कालेज तक सीसी सड़क का लोकार्पण सोहावल प्रथम की महिला जिला पंचायत सदस्य विनीता रावत ने अपने जन्म दिन पर किया।समारोह पूर्वक सीसी सड़क मार्ग के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य विनीता रावत ने कहा सड़कों से ही गांव में विकास हकीकत दिखाई पड़ती है।उन्होंने कहा लोगों के आवागमन को सुलभ बनाने के लिए गांव की गलियों में सड़क निर्माण करवाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। इस मौके पर मौजूद लोगों ने विनीता रावत और उनके प्रतिनिधि अजय रावत का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान केक काटकर विनीता रावत के जन्म दिवस की खुशियां मनाई गई। इस दौरान अजय रावत ने कहा कि नए साल के पहले दिन जन्म दिवस पर सड़क का लोकार्पण कर विनीता रावत ने जनता को खुशी का एहसास कराया है। उन्होंने कहा कि जनता ने जो एक महिला के रूप में मेरी पत्नी को क्षेत्र के प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया है। इसके लिए मै जनता का आभारी हूं।इस अवसर पर अशोक पासी,रंजीत मौर्य,प्रदीप रावत,सुजीत चौधरी,अमित वर्मा, विजय पासी,शत्रोहन, विकास वर्मा, हबीबुल्लाह, जहूर मामा, बैजनाथ गुप्ता,प्रेम कुमार,पूर्व प्रधान मेराज खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
