July 3, 2025

सुरेश शर्मा अध्यक्ष व त्रियुग नारायण तिवारी होंगे एनयूजे इंडिया के महामंत्री

IMG-20241229-WA0052.jpg

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट-इंडिया के वर्ष 2024-26 का चुनाव संपन्न।आर्यावर्त बैंक के शाखा प्रबंधक अनुज तिवारी के पिता श्री हैं त्रियुग नारायण तिवारी।

अयोध्या ! नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट इंडिया के वर्ष 2025- 26 के लिए हो रहे चुनाव में भोपाल के सुरेश शर्मा तथा अयोध्या के वरिष्ठ पत्रकार त्रियुग नारायण तिवारी महामंत्री पद हेतु निर्वाचित घोषित किए गए हैं।उत्तर प्रदेश को निर्विरोध महामंत्री का पद काफी अरसे बाद मिलने जा रहा है। चुनाव निर्वाचन अधिकारी सर्जना शर्मा के परिणाम जारी करने के साथ ही नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट इंडिया के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार संपादक पंडित अच्युतानंद मिश्र ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।

प्रदेश के अनेक जिलों के उपज तथा एनयूजे के पदाधिकारियो ने महामंत्री का पद उत्तर प्रदेश को मिलने पर खुशी जाहिर की है और श्री तिवारी को हार्दिक बधाई दी है। चुनाव प्रक्रिया के बाद नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया का अधिवेशन राजस्थान के माउंट आबू में आगामी 17 और 18 फरवरी को सुनिश्चित हुआ है जिसमें नई कार्यकारिणी कार्यभार ग्रहण कर लेगी। श्री तिवारी वर्ष 1980 से संगठन से जुड़े हुए हैं और उत्तर प्रदेश के संगठन में कई महत्वपूर्ण पद पर रह चुके हैं।राष्ट्रीय महामंत्री बनने के बाद श्री तिवारी ने निर्वाचन अधिकारी सुश्री सर्जना शर्मा ,सहायक चुनाव अधिकारी डॉक्टर आनंद शुक्ला सहित सभी राज्य इकाइयों के प्रदेश अध्यक्षगण ,महामंत्रीगण का आभार व्यक्त किया तथा संगठन की अपेक्षाओं को पूरा करने का भरोसा दिलायाl उन्होंने उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के साथियों का भी आभार व्यक्त किया व संगठन को आगे बढ़ाने तथा पत्रकार हितों में कार्य करने के लिए पूरी शक्ति के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading