August 21, 2025

संभल में नए कूप मिलने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले-भगवान के अवतार से पहले ऐसे चमत्कार होते हैं

IMG-20241227-WA0129.jpg

संभल ! उत्तर प्रदेश के संभल में मिल रहे नए कूपों को लेकर पूर्व कांग्रेस नेता कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गुरुवार को कहा कि भगवान के अवतार से पहले ऐसे चमत्कार होते हैं।आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि एक प्रामाणिक और ऐतिहासिक भगवान श्री कल्कि का अवतार संभल में होगा, जब अवतार होता है तो ऐसे चमत्कार भी होते हैं, नए-नए कूप और बावड़ी मिल रही हैं,अभी जितनी खुदाई होगी,ऐसी चीजें और मिलेंगी।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भगवान के आने से पहले उनके इशारे को समझने की जरूरत है।इस चमत्कार को वो अंधे नहीं समझ पा रहे हैं,जिन्होंने अपनी आंखों में पट्टी बांध रखी है।पूरी दुनिया भगवान की प्रतीक्षा में है।जब से संभल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कदम पड़े हैं और कल्कि धाम का शिलान्यास हुआ है,पूरी दुनिया संभल-संभल बोल रही है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना भारत के लिए शुभ है।भारत ने पूरी दुनिया में अपनी धाक पैदा की है। आचार्य ने कहा कि पीएम मोदी ने कल्कि धाम शिलान्यास किया तो जो सदियों बाद अवतार होना था और अब ऐसा लगने लगा है कि अब अवतार जल्दी होगा।ऐसे में संभल की धरती के लिए पीएम मोदी के चरण भी शुभ संकेत हैं।भगवान के राज और रहस्य धरती के अंदर जो दबे हुए थे वे अब धीरे-धीरे उजागर हो रहे हैं।

इंडिया ब्लॉक के प्रमुख घटक दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का दिल्ली विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ने को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी को नेता मानते होंगे।यह बात मुझे कभी भी हजम नहीं होगी।केजरीवाल जमीन से जुड़े नेता हैं,जबकि राहुल गांधी को राजनीति विरासत में मिली है। आचार्य ने कहा कि केजरीवाल एक लीडर हैं और राहुल गांधी एक रीडर हैं। दोनों का साथ कृत्रिम था,जिसका तलाक होना था।

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक से पहले लगे पोस्टरों में भारत के गलत नक्शे पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस में कुछ ऐसे नेता हैं जो राहुल गांधी को सलाह देते हैं, वे भारत को भारत नहीं मानते हैं,हम पाकिस्तान को भारत का हिस्सा मानते हैं, जबकि वे भारत को पाकिस्तान हिस्सा मानते हैं। एनसीपी नेता सुप्रिया सुले के ईवीएम को लेकर दिए गए बयान का आचार्य ने स्वागत करते हुए कहा कि ईवीएम पर सवाल उठाने वाले नेताओं को तब तक सवाल उठाने का अधिकार नहीं है, जब तक वे संसद की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दे देते।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading