May 9, 2025

अटल जन्मशताब्दी वर्ष पर अटल प्रतिभा सम्मान समारोह व स्वास्थ्य मेले का आयोजन

IMG-20241224-WA0205.jpg

कार्यक्रम में अटल जी के साथ काम करने वाले पाँच वरिष्ठ भाजपा नेताओं को विधायक ने अंगवस्त्र पहनाकर किया स्वागत

रूदौली(अयोध्या) !भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत रूदौली विधानसभा क्षेत्र के आरसीएम लान में अटल प्रतिभा सम्मान समारोह (निबंध, भाषण, चित्रकला व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता) व सुशासन दिवस संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक रूदौली विधायक रामचंद्र यादव तथा संयोजक आशीष शर्मा व सह संयोजक पंकज मौर्या रहे।

इसी क्रम में भाजपा नगर मण्डल द्वारा भास्कर पब्लिक स्कूल में अटल स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसमे कुशल चिकित्सकों की टीम द्वारा शुगर व बीपी की मुफ्त जाँच सहित मुफ्त दवा का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में अटल जी के साथ काम करने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल शर्मा, शीतला प्रसाद शुक्ला, अजित सिंह, सचिन्द्र शास्त्री व दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव को विधायक ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत व अभिनन्दन किया।इस प्रतियोगिता में विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों के लगभग एक हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया तथा अपने भाषण के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।

इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को कार्यक्रम के आयोजक विधायक रामचंद्र यादव सहित उपजिलाधिकारी प्रवीण यादव व क्षेत्राधिकारी आशीष निगम ने विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र व मैडल प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया। इससे पहले कार्यक्रम के संयोजक आशीष शर्मा पुष्प गुच्छ देकर विधायक का स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के आयोजक विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि अटल जी ने देश के एक एक व्यक्ति को जोड़ने का काम किया। विधायक ने कहा कि अटल जी प्रधानमंत्री रहते हुए बड़े बड़े फैसले लिए उन्होंने किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करायी तथा प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़कर गाँव के विकास की एक नई राह खोल दी। उन्होंने कहा कि अटल जी की दूरदर्शिता के चलते आज भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। उन्होंने बच्चों का आह्वान करते हुए अटल जी की इस विरासत को संजों कर रखने की अपील की। वहीं कार्यक्रम के संयोजक आशीष शर्मा ने कहा कि वाजपेयी दल नहीं दिलों के नेता थे उन्होंने भारत के मस्तक व भरतीय संस्कृति को न सिर्फ़ ऊंचा उठाया बल्कि विश्व पटल पर भरतीय संस्कृति व राजनीतिक सुचिता का भी स्तर ऊपर उठाया। कार्यक्रम का संचालन शचीन्द्र प्रकाश शास्त्री ने किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के सह संयोजक पंकज मौर्या ने कार्यक्रम में पधारें गणमान्यों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी प्रवीण यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष निगम, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य, भाजपा के वरिष्ठ नेता अजित सिंह, निर्मल शर्मा, श्यामबाबू गुप्ता, नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता, दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव, राजेंद्र शुक्ला, प्रदीप मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा, अखिलेश तिवारी, शिवानंद मिश्रा, सभासद प्रतिनिधि पंकज शर्मा, कुलदीप सोनकर, आशीष वैश्य, वागीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading