बाराबंकी : हादसे को दावत दे रहा अशरफपुर-पूरेदुलम मार्ग,जिम्मेदार बने संवेदनहीन

बाराबंकी ! तहसील रामसनेहीघाट इलाके के अशरफपुर -पुरेदूलम मार्ग पर एक बड़ा सा गड्ढा हो गया।जो मौत का कुंआ बन हादसे को दावत दे रहा है।कई बार लोगों ने इसे सही करने की मांग की,लेकिन अभी तक कोई भी जिम्मेदार इस समस्या का समाधान नही कर सका।जिम्मेदार अफसरों को शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार है।
आपको बता दे कि जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रहे है,वहीं दूसरी तरफ तहसील क्षेत्र में कई ऐसी सड़के हैं,जिन पर स्थित गड्ढे राहगीरो के लिए मुसीबत का सबक बन रहे हैं।तहसील रामसनेहीघाट व रुदौली विधानसभा के आंशिक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अशरफपुर से पूरे दूलम मार्ग पर एक बड़ा गढ्ढा राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है लेकिन इस गड्ढे को सही नहीं किया जा रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई लोग इस गड्ढे में गिरकर चोटिल हो चुके है।ग्रामीणों द्वारा इसे सही करने की मांग भी कई बार की गई।लेकिन अभी भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। राहगीर अनिल कुमार, राजेश, कृपा शंकर, राम बरन ,प्रेम नारायन सहित कई लोगों ने इस गड्ढे को पटवाने का अनुरोध किया है। लोगों ने बताया कि यह गढ्ढा अशरफपुर से पूरेदूलम मार्ग पर हाजीपुर गांव के निकट हो गया है जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। इस संबंध में ग्राम प्रधान हाजीपुर राम करन यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया यह गड्ढा काफी बड़ा है साथ ही सड़क भी उखड़ गई है कई बार इसे सही करने के लिए अनुरोध किया गया है, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग के लोगो ने इसे सही नही किया।जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है उन्होंने कहा कि जल्द अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। जिससे इस गड्ढे को सही किया जा सके और हमारी पंचायत सहित अन्य राहगीरों को आवागमन को लेकर कोई समस्या ना हो।
