September 18, 2025

सांप के काटने से बच्ची की मौत: तख्त पर रख रही थी सामान,मेडिकल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

IMG-20240928-WA0158.jpg

अयोध्या ! अयोध्या के गद्दोपुर गांव में एक 10 वर्षीय बच्ची को घर के अंदर सांप ने डंस लिया। बताया जा रहा है कि बच्ची के बताने के बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए थे। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घर में मचा है कोहराम मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही बच्ची की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। तख्त पर सामान रखते समय सांप ने काटा मिली जानकारी के मुताबिक खण्डासा थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव निवासी सफदर अली की 10 वर्षीय बेटी इसरा तख्त पर सामान रख रही थी तभी उसे सांप ने डांस लिया। सर्प दंश की जानकारी इसरा ने परिजनों को दी। परिवार के सदस्य तत्काल इलाज करने के लिए जिला चिकित्सालय अयोध्या ले गए जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करते हुए हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर कर दिय घर में सबसे छोटी थी इसरा ग्रामीणों ने बताया कि शबदर अली के पांच बेटियां थीं। जिसकी सर्पदंश से मौत हुई है वह सबसे छोटी थी। सबदर अली घर पर ही रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार चल रहा था। सफदर अली ने बताया कि मेरी बटी कक्षा 3 में पढ़ रही थी, वो पढ़ने में भी बहुत ठीक थी।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading