July 4, 2025

दो दिवसीय प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्वजीत सिंह ने किया समापन

IMG-20240923-WA0114.jpg

विजयी खिलाड़ियों को मेडल व ट्राफी देकर किया सम्मानित।रुदौली(अयोध्या) ! हिंदू इंटर कालेज रुदौली में दो दिवसीय प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का समापन वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व प्रमुख सर्वजीत सिंह ने किया। इंटर कालेज में आयोजित खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने किया था। आयोजित खेल प्रतियोगिता का समापन सोमवार को वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्वजीत ने किया।खेल प्रतियोगिता में बालीवाल, रस्साकसी तथा कबड्डी आदि खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।विजेता तथा उपविजेता टीमों को वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्वजीत सिंह ने मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ब्लाक स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं की विजेता तथा उपविजेता टीमों का लोकसभा स्तर पर फाइनल मैच खेलाया जाएगा।रुदौली नगर से जुड़ी इस खबर को भी देखेhttps://youtu.be/-JkKLCnXcfo?si=EwP6S6w_prwzsz-6उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश में खेलों को बढ़ावा दिया है। खेल तथा खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं के कारण आज युवाओं का खेलों के प्रति लगाव काफी हद तक बढ़ा है। और उन्होंने कहा खेल से हमारा शरीर चुस्त दुरूस्त रहता है। खेलों से टीम वर्क की भावना का विकास होता है जो गांवों तथा कस्बों में खिलाड़ियों की प्रतिभाएं हैं। वह इस प्रकार के आयोजनों से ऐसी प्रतिभाओं को एक अच्छा मंच मिलता है। जिससे वह अपने कौशल का प्रर्दशन कर पाते है।यही खिलाड़ी आगे चलकर राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक बेहतरीन प्रर्दशन करके जिला प्रदेश व देश का नाम रोशन करते हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता शिव गोविंद पांडेय, विश्नाथ सिंह, ओमप्रकाश सिंह, मुन्ना सिंह देवगढ़, प्रिंसपल रामप्रिय शरण सिंह, राम करन लोधी, राम सागर यादव, राम कैलाश लोधी, राम कैलाश वर्मा, अमलेश वर्मा, राम कैलाश रावत, मंडल अध्यक्ष राम दीन वर्मा, मृत्युंजय त्रिपाठी, राजेश रावत, अनिल वर्मा, बृजकिशोर पांडेय, मालिक राम, शिवा, मो फहीम, शिव कुमार, मो हमजा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading