July 2, 2025

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकती मिली लाश,हत्या की आशंका

IMG-20240912-WA0106.jpg

संदिग्ध परिस्थितियों में घर से निकले व्यक्ति की फांसी के फंदे से लटकती मिली लाश।जमीन में छूते पैर व बंधे दोनों हाथ को देख परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।सीओ एसडीएम ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम।पटरंगा थाना क्षेत्र के बड़ा पुरवा मजरे गेरौंडा गांव की घटना।

पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र के बड़ा पुरवा मजरे गेरौंडा गांव में गुरुवार की सुबह एक चौकाने वाली घटना हो गई।अपने बाइक पर सवार होकर खेत देखने निकले व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकती लाश मिली।लाश का पैर जमीन को छू रहा था और दोनों हाथ आगे की ओर बंधे हुए थे।जिसे देख परिजन सहित ग्रामीण भी हत्या की आशंका जता रहे थे।

सूचना मिलते ही एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण किया।ततपश्चात शव को पंचनामा के बाद पोस्मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।
बताते चले कि बड़ा पुरवा मजरे गेरौंडा गांव निवासी पीतांबर पुत्र जगजीवन उम्र 48 वर्ष गुरुवार की सुबह 7 बजे सुबह अपने बाइक पर सवार होकर घर से खेत देखने के लिए निकला।करीब दो घंटे बाद उनका बेटा सीताराम भी खेत के लिए निकला।खेत पहुंचने पर देखा कि पिता पीताम्बर की लाश जामुन की पेड़ की डाल से लटक रही है।सीताराम ने बताया फांसी के फंदे से लटके पिता का दोनों हाथ काले रुमाल से आगे की ओर बंधा हुआ और पैर भी जमीन पर है।बेटे सीताराम सहित वहां मौजूद ग्रामीणों ने शव की स्थिति को देखकर हत्या की आशंका व्यक्त की है।

सूचना मिलते पटरंगा थाने के हाइवे पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुंच घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी।थोड़ी देर बाद सीओ आशीष निगम एसडीएम प्रवीण यादव के साथ मौके पर पहुंच परिजनों से बातचीत करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया।पटरंगा एसओ ओम प्रकाश ने बताया प्रथम दृष्टया तो आत्महत्या ही लग रही,लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।घटना से जुड़े सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है,साथ ही इन्हें पीएम रिपोर्ट का भी इंतजार है।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading