August 21, 2025

अयोध्या : आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर रुदौली की महिलाएं,26 लखपति दीदियां हुई सम्मानित

IMG-20240825-WA0121.jpg

विधायक रामचंद्र यादव ने लखपति दीदी को किया सम्मानित

अयोध्या : रुदौली ब्लॉक परिसर में रविवार को लखपति दीदी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के बतौर मुख्य आतिथि भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने शिरकत किया।समारोह में लखपति सी.आर.पी.एवं लखपति दीदी को विधायक ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।रुदौली क्षेत्र से करीब 26 लखपति दीदी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

भारत सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के समापन के उपलक्ष्य में 25 अगस्त, 2024 को रुदौली ब्लाक में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लखपति दीदी एवं लखपति कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) को सम्मानित किया।

इसे भी देखें

विधायक रामचंद्र यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजना लखपति महिला के अन्तर्गत भारत के ग्रामीण क्षेत्रो में 3 करोड़ महिलाओं क़ो लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।भारत के प्रधानमंत्री मोदी लखपति दीदी को निश्चित रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनको अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए हर तरह से सक्षम और समर्थ बनाने के लिए यह कदम उठाया है।

आज रुदौली विधानसभा में 26 लखपति दीदी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया है आने वाले समय में महिलाओं को लखपति दीदी योजना के तहत लखपति बनाने का कार्य किया जाएगा।इस मौके पर बीडीओ अखिलेश गुप्ता,जेई एमआई नरेंद्र मौर्य,बी एमएम जितेंद्र पांडेय,प्रज्ञा पांडेय,डी एम एम सरिता वर्मा सहित लखपति दीदी मौजूद रही।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading