रमई इंदारा हत्याकांड : मेहनत मजदूरी से चलता था काम,भुखमरी के मुहाने पर मृतक का परिवार

पूरे परिवार का बिगड़ गया खेल,बेटे की हुई हत्या और पति गया जेल,अपने पांच बच्चों से लिपट कर बिलख पड़ी मृतक की पत्नी जुगरा
फोटो-रिंकू की हत्या के बाद अपने बच्चों के साथ बिलखती पत्नी व मां
पटरंगा(अयोध्या)-:
=============पटरंगा थाना क्षेत्र रमई इंदारा गांव में रक्षाबंधन की देर शाम दलित परिवार जगदीश रावत के पुत्र रिंकू की मौत के बाद पूरे परिवार का खेल बिगड़ गया।पिता के हाथ पुत्र की हत्या के बाद मां जानकी का हाल बहुत बुरा हो गया।मां ने रोते हुए कहा हे भगवान ! ये मेरे साथ ही ऐसा क्यों हुआ।एक बेटा संजय 7 वर्ष सड़क हादसे में असमय चला गया।और दूसरा भी चला गया।दुःखियारी मां कहती है कि विधना ने ये कैसा खेल रचाया कि बाप के हाथों बेटे की मौत हो गई।जिसमें बेटा परलोक व पति जेल चला गया।ऐसे में अब उसके परिवार का भरण पोषण कैसे होगा।वही मृतक रिंकू की पत्नी जुगरा अपने दो बेटियों व तीन मासूम बेटों से लिपट-लिपट कर बिलख उठती है।
इसे भी देखे
इस वारदात के बाद वो सदमे में आ गई।बार बार चीखने चिल्लाने लगती है और अचेत होकर गिर जाती है।मृतक के ससुर रामफेर बताते है कि दामाद दरियाबाद क्षेत्र रानेपुर गांव समीप मुर्गी फार्म में काम करते थे।वहीं से सोमवार की शाम करीब 5 बजे दामाद रिंकू वहां से घर आए।थोड़ी देर बाद बेटी भी मायके में रक्षाबंधन बांधकर यहां आई।देर रात्रि यहां ये वारदात हो गई।ग्रामीण बताते है कि इस वारदात के बाद जगदीश का पूरा परिवार तबाह हो गया।लोगों ने कहा कि पौने दो बीघे खेत के स्वामी जगदीश मेहनत मजदूरी कर अपनी मां व पत्नी का भरण पोषण करते थे।वही रिंकू का परिवार भी उनके दैनिक मजदूरी पर जीवन बिता रहा था।अब दोनों के न रहने पर इस पूरे परिवार के सामने भरण पोषण का संकट उत्पन्न हो गया।अपने पीछे पत्नी व पांच-पांच मासूम बच्चों को छोड़कर गए मृतक रिंकू का परिवार तो भुखमरी के कगार पर आ जायेगा।
????नशे की लत ने बर्बाद किया घर बार।
रक्षाबंधन त्यौहार की रात्रि बेटे की हत्या का मुख्य कारण पिता -पुत्र की नशे लत बनी।भाई की राखी बांधने आई बहनों ने कहा कि मेरे परिवार को नशे की लत ने इस मुहाने पर पहुंचा दिया कि आज भाई भी नही रहा।पिता भी जेल चला गया।पूरा परिवार बर्बाद हो गया।ग्रामीणों के मुताविक नशे की हालत में इनके परिवार अक्सर विवाद होता था।सोमवार की रात्रि भी पिता-पुत्र दोनों शराब के नशे में धुत्त थे।नशे में ही अनावश्यक मारपीट हुई और नशे में ही नौजवान बेटे की हत्या हो गई और पिता जेल चला गया।
