राधे राधे मैं भगवान की शरण में जा रहा हूं चिट्ठी लिखकर युवक लापता

इकलौते पुत्र के लापता होने के बाद परिजन परेशान,पटरंगा थाना क्षेत्र के डिलवल गांव का मामला।
पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र के डिलवल गांव से एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है।जिसका अभी तक कोई सुराग नही लग सका है।लापता युवक के पिता ने पटरंगा थाने में तहरीर दी है।
बताते चले कि 16 मार्च की शाम को डिलवल गांव निवासी सूर्य प्रताप पुत्र राम प्रताप उम्र 20 वर्ष अचानक घर से लापता हो गया।युवक ने घर छोड़ने से पहले एक चिट्ठी छोड़ गया था।जिसमे लिखा था कि राधे राधे ! मैं भगवान की शरण में जा रहा हूँ।उसी के बाद से युवक लापता हो गया है।अपने इकलौते बेटे को खोजने के परिजनों ने खूब प्रयास किया।लेकिन कही पता नहीं चल सका।लापता युवक के पिता ने सोमवार को अपने बेटे सूर्य प्रताप के लापता होने की सूचना पटरंगा पुलिस को दी है।इस संबंध में हाईवे चौकी प्रभारी मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि लापता युवक अपना मोबाइल छोड़कर घर से कहीं गया है और जाने से पूर्व एक चिट्ठी में लिखा की ‘राधे राधे मैं भगवान की शरण में जा रहा हूं’।उन्होंने बताया तहरीर मिली है गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश की जा रही।
