अयोध्या : हिंदू इंटर कालेज मैदान पर दूसरे दिन सांसद खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन।

रुदौली(अयोध्या) ! रुदौली के हिंदू इंटर कॉलेज मैदान पर दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका आज दूसरे दिन सांसद लल्लू सिंह ने पहुंचकर मैदान में सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया तथा मैदान में खिलाड़ियों के बीच बैठकर खेल का भी आनंद लेते हुए खूब उत्साहवर्धन किया।
खिलाड़ियों के जोश खरोश के बाद खेल का समापन किया गया जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया खेल के आयोजकों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित भी किया। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सर्वजीत सिंह पूर्व पालिका अध्यक्ष अशोक कसौधन शिव गोविंद पांडेय विजय शंकर शुक्ला राम दीन वर्मा तेज बहादुर गुप्ता बृज किशोर पांडेय शुभम तिवारी अंकुर सिंह माता फेर चौरसिया अखिलेश लोधी राजू सिंह राम कैलाश लोधी राम नेवल लोधी कमलेश यादव किसान नेता भोला सिंह शिवानंद मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
