अयोध्या : देवई गांव के विकास को लेकर होगा हर संभव प्रयास-डिप्टी सीएम

अयोध्या ! देवई गांव का हर संभव विकास होगा। शासन स्तर से इस संदर्भ में जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जाएगा। यह बातें डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने विकास खंड सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत देवई में ट्रामा सेंटर लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी डा.संदीप तिवारी के यहां आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर कही।शुक्रवार को सुबह शहर के एक निजी कार्यक्रम में समलित होने से पहले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ग्राम देवई में श्रीमद् भागवत कथा के समापन और भंडारे के अवसर पर पहुंचे। तो कथा स्थल पर पहुंचे श्री पाठक का कथा व्यास रवि महाराज सहित आयोजक के परिजनों ने फूल माला व अंग वस्त्र से स्वागत किया। डिप्टी सीएम ने व्यासपीठ की पूजा की तथा यज्ञ मंडप की प्रदक्षिणा किया। इस दौरान उन्होंने देवई गांव के विकास का भरोसा लोगों को दिलाया। इस दौरान डा.संदीप तिवारी ने अपने पिता अवधेश तिवारी के नाम से मुबारकगंज चौराहे से ड्योढी बाजार तक जाने वाली सड़क निर्माण की मांग रखी। इस दौरान ग्राम प्रधानों के साथ स्वागत करने पहुंचे कप्तान तिवारी को देख डिप्टी सीएम ने प्रधानों को पंचायत के विकास की रीढ़ कहा। डिप्टी सीएम ने कहा ग्राम प्रधान पंचायतों के विकास में अहम योगदान प्रदान कर रहे है। इस अवसर पर डिप्टी सीएम का स्वागत करने वालों में यजमान कुलदीप तिवारी,अधिवक्ता विजय तिवारी,प्रदीप तिवारी व मेयर ऋषिकेश उपाध्याय,जिलाध्यक्ष संजीव सिंह,
कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू,कप्तान तिवारी, भाजपा नेता धन्ना सिंह,परमानंद मिश्रा, हरीश श्रीवास्तव,पूर्व प्रधान श्री निवास तिवारी, मालेंद्र तिवारी,मुकुल तिवारी,मनोज गुप्ता, अनिल तिवारी,हाजी अजीमुल्ला,प्रधान राम भुलावन, डा.वैद्य नाथ शर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे। जबकि कार्यक्रम के दौरान एसडीएम मनोज श्रीवास्तव, सीएमओ ए राजा, सीओ सदर डा.राजेश तिवारी,सीएचसी प्रभारी डा.प्रदीप कुमार, डा अनिल सिंह आदि की मौजूदगी बनी रही।
