……..और अचानक वसूली कैम्प में पहुंच गए अधिशासी अभियंता तो मचा हड़कंप

पचलो व मटौली गांव में डोर टू डोर चला निरीक्षण अभियान,1 लाख 60 हजार रुपये की वसूली कर काटे गए 26 कनेक्शन।
मवई(अयोध्या) ! विद्युत विभाग की ओर से उपखंड क्षेत्र के मटौली व पचलो गांव में विद्युत बिल वसूली कैम्प लगाया गया।जिसमें क्षेत्रीय अवर अभियंता अखिलेश रावत व रजनीश वर्मा अलग अलग कैम्प में मौजूद रहे।लोग उपभोक्ताओं की समस्या का निराकरण कर बिल जमा कर ही रहे थे कि अचानक कैम्प में अधिशाषी अभियंता राम शंकर मौर्य उपखंड अधिकारी वीके मौर्या के साथ अचानक मटौली पहुंचे।जिन्हें देख विद्युत कर्मियों में हड़कंप मच गया।अधिशाषी अभियंता ने सभी कर्मियों के साथ डोर टू डोर विद्युत कनेक्शन व बकाया का निरीक्षण करने लगे।इस दरमियान अधिक बकाया वाले लापरवाह 26 विद्युत उपभोक्ताओं का कनेक्शन कटवाया।और कुल 1 लाख 60 हजार रुपये की विद्युत वसूली करवाई।अधिशाषी अभियंता ने सभी विद्युत कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा लोगों को कैम्प रोस्टर के बारे में जागरूक करो।और बकाया विद्युत बिल को अच्छे संवाद के जरिये अतिशीघ्र जमा कराए।
