अयोध्या ! तो इस नए वर्ष में शासन के प्रयास से पूरे होंगे गरीबों के आवास की आस

नए वर्ष में जिले के हजारों गरीबों को मिलेगा अपना घर
पूरा होगा सपना
जनपद को प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य हुआ आवंटित,जिले को कुल 6898 पीएम आवास किया गया आवंटित।
अयोध्या : हर गरीब का सपना होता है।कि अपना भी एक अच्छा घर हो।गरीबों के इस सपने को पूरा करने के लिए पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई है।इस योजना के तहत शासन द्वारा समय समय पर प्रत्येक जनपद को लक्ष्य आवंटित किए जाते है।पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराने के लिए रामनगरी अयोध्या जनपद को इस बार भी शासन द्वारा लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है।लक्ष्य के तहत जिले के 6898 पात्र गरीब व्यक्तियों को पीएम आवास मिलना है।जिसके सापेक्ष जिले के सभी ब्लॉकों में पात्रों लाभार्थियों का चयनकर उनका डाटा आनलाइन कराने का कार्य शुरू हो गया है।उम्मीद है कि शीघ्र ही जिले के अफसरों से स्वीकृति के बाद आवास की प्रथम किस्त लाभार्थियों को दे दी जाएगी।
जिले के ब्लॉकों को जो पीएम आवास का लक्ष्य आवंटित किया गया है।इस आवंटित सूची पर यदि गौर करें।तो सबसे ज्यादा आवास तारुन व बीकापुर ब्लॉक को आवंटित किए गए है।जबकि जिले के अंतिम पश्चिमी छोर पर स्थित मवई ब्लॉक को सबसे कम आवास आवंटित किए गए है।इस बावत मवई ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी रशेष गुप्त ने बताया कि मेरे ब्लॉक के कुल 55 ग्राम पंचायतों में 21 ग्रामसभा पीएम आवास योजना से संतृप्त हो चुकी है।34 गांव शेष है।जिसमें सबसे अधिक नगरा गांव के लाभार्थी का चयन हुआ है।जांच के उपरांत नगरा गांव में 19 लाभार्थियों का चयन किया गया।जबकि बीबीपुर नेवरा रतनपुर व रामपुर जनक में सिर्फ 1-1 लाभार्थियों का चयन हुआ है।इन्होंने बताया ब्लॉक को इससे पूर्व 45 आवास का लक्ष्य मिला था।जिसे अब बढ़कर 299 कर दिया गया है।जिसमें 38 आवास का निर्माण चल रहा है।अन्य पात्र लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है।अब तक 195 लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन हो गया।जो पात्र छूटे है उनके नाम को रजिस्टर्ड कराकर इस योजना का लाभ दिलाया जाएगा।
तीन किस्तों में मुहैया होगी आवास की धनराशि
गरीब बेघर लोगों के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना योजना का पैसा लाभार्थियों को तीन किश्तों में मिलेगी।मवई ब्लॉक ग्राम विकास अधिकारी लालजी चौरसिया ने बताया चयनित लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए एक लाख 20 हजार की सहायता मुहैया कराई जाती है।जो क्रमवार 40,70,10 हजार इन तीन किस्त के रूप में मिलेगी।
अफसर बोले
“पीएम आवास का जो पहले लक्ष्य मिला था उसमें लगभग 11 सौ से अधिक आवासों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।जो नया लक्ष्य आया है उसका भी ब्लॉकवार आवंटन कर पात्र लाभार्थियों की सूची मांगी गई है।सूची मिलते ही लाभार्थियों के खाते में आवास निर्माण हेतु धनराशि की पहली किस्त भेज दी जाएगी।और इसी माह में निर्माण कार्य भी शुरू कराया जाएगा।”
“आर0पी0 सिंह”
परियोजना निदेशक अयोध्या
