July 3, 2025

अयोध्या : पौने दस करोड़ से बन रहे आईटीआई कालेज भवन का निर्माण 4 साल से अटका

IMG_20221207_141012.jpg

वर्ष 2016 से शुरू हुए इस भवन के निर्माण को 2018 में करना था पूरा

कार्य शुरू न होने से अधूरा भवन भी हो रहा जर्जर

रूदौली विधानसभा के मवई में बन रहा है ये आईटीआई कालेज

फोटो- मवई में अधूरा पड़ा आईटीआई भवन

मवई(अयोध्या) ! विकासखंड मवई अंतर्गत मवई गांव समीप प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत लगभग पौने दस करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले आईटीआई भवन का निर्माण विगत चार वर्षों से अधर में लटका हुआ है।इस भवन का निर्माण वर्ष 2016 से शुरू हुआ था जिसे दिसंबर 2018 में पूरा कर तकनीकी शिक्षा महकमे को हैंडओवर करना था।2019 में यहां तकनीकी शिक्षा का शिक्षण कार्य भी शुरू होना था।जिसके लिए 100 सीटें भी निर्धारित हो गई थी।लेकिन शिक्षण कार्य शुरू होना तो दूर की बात अभी तक 2017 से रुका हुआ कार्य शुरू ही नही हो सका।जिससे भवन निर्माण लावारिश हालत में अधूरा पड़ा हुआ है।
बताते चले कि मवई गांव में केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक विभाग से मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेंट योजना के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कराया जा रहा है।निर्माण कार्य की अनुमानित लागत 9.83 करोड़ के आस-पास बताई जा रही है।निर्माण एजेंसी राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा प्रशिक्षण भवन का लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया गया था।।सिर्फ दरवाजा खिड़की प्लास्टर फर्स रंगाई पुताई का कार्य होना शेष है।जबकि छात्रावास व अन्य भवन का कार्य अभी नींव तक ही हुआ है।वर्ष 2017 तक काम चला और फिर बंद हो गया।तब से आज तक शुरू नही हो सका।

पत्थर बन गई सीमेंट की बोरिया व सरिया में लग गई जंग

आधे अधूरे भवन के साथ साथ सीमेंट की दर्जनों बोरियां व सरिया आदि को छोड़ निर्माण एजेंसी 2017 से फरार है।तब से आज तक भवन निर्माण कराने वाली एजेंसी इस भवन का निर्माण नही शुरू करा सके।विगत चार वर्षों से लावारिस हालत में पड़े ये अधूरा भवन देख रेख में जर्जर हो रहा है।यहां आसमान के नीचे रखी दर्जनों सीमेंट की बोरी पत्थरों में तब्दील हो गई।सरिया के बंडलों में भी जंग लग गई है।

युवाओं के सपनों को नही लग सके पंख

मवई क्षेत्र में बन रहे आईटीआई कालेज के निर्माण पूरा न होने से उसमें कक्षाएं सात वर्ष बाद भी नही शुरू हो पाई।जिसके चलते जहां युवाओं के सपनों को पंख नही लग सके।वही मवई क्षेत्र के बच्चों को तकनीकी शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ता है।छात्र राहुल शुक्ला आनंद संदीप फरहान हुसैन व राजेश कुमार ने बताया कि जब भवन बनना शुरू हुआ था तो हम लोगों को लगा था कि अब हम सभी भी तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।लेकिन अब ये बाते सिर्फ दिवा स्वप्न ही बनकर रह गए।

“मैं इस समय अस्वस्थ हूँ।लेकिन ये बात सही कि मवई आईटीआई भवन निर्माण अधूरा है।बजट की दूसरी किस्त शासन से न आने के कारण निर्माण अटका है।मेरे व जिलाधिकारी द्वारा लगातार शासन को पत्र भेजा जा रहा है।जैसे ही बजट आएगा निर्माण कार्य शुरू होगा।”
अमित प्रताप सिंह
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी
जनपद अयोध्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading