अयोध्या : अवैध कटान की लकड़ी ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली सीज

मवई(अयोध्या) ! वन विभाग की टीम ने शुक्रवार की देर रात्रि अवैध कटान की लकड़ी ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली को हिरासत में ले लिया।वन क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र तिवारी ने बताया पकड़े गए वाहन को लकड़ी सहित सीज कर पेड़ मालिक व ठेकेदार के विरुद्ध विभागीय मुकदमा दर्ज किया गया है।बताते चले कि प्रभागीय वनाधिकारी शीतांशु पांडेय द्वारा वनकर्मियों की नियमित क्षेत्र गस्त के लिए सख्ती की गई है।इसी सख्ती के नतीजा है कि क्षेत्र में गश्त कर रहे फॉरेस्टर नरेंद्र राव हरिशंकर व अशोक की संयुक्त टीम ने रौजागांव के समीप हाइवे पर प्रतिबंधित लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली को रोककर उसे रेंज कार्यालय लाए।पूँछताक्ष में पता चला कि सुलेमानपुर गांव के रहने वाले ठेकेदार फुरकान पुत्र रज्जीक ने गांव के ही अमेरिका पुत्र कन्हई से आम के पेड़ की खरीदकर उसका चोरी से अवैध कटान किया।और रात्रि में ही लकड़ी ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर आरा मशीन ले जा रहा था।कि रास्ते में ही वनकर्मियों की टीम द्वारा पकड़ लिया गया।रूदौली वन क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र तिवारी ने बताया ठेकेदार व पेड़ मालिक के विरुद्ध धारा 4/10 व 3/28 की विभागीय मुकदमा करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को मै लकड़ी समेत धारा 52 (क) के तहत सीज कर दिया गया।
