अयोध्या : क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक में खींचा विकास का खाका

शनिवार को मवई के ब्लॉक सभागार में आयोजित हुई क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक।
लगभग तीन घंटे तक चली सदन की बैठक में ब्लॉक प्रमुख द्वारा लिये गए कई अहम फैसले।
मवई(अयोध्या) । ब्लाक सभागार मवई में शनिवार को हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास का खाका खींचा गया।पिछले वर्ष के कार्य का विस्तृत ब्यौरा सदन में रखते हुए अगले साल की कार्य योजना को भी ब्लाक प्रमुख राजीव कुमार तिवारी ने सबके समक्ष रखा।लगभग तीन घंटे तक चली सदन की बैठक शांति पूर्वक सम्पन्न हो गई।सदन की बैठक का संचालन एडीओ आईएसबी श्री कांत कृष्ण व अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने किया।बैठक के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव भी पहुंचे।
ब्लाक प्रमुख राजीव कुमार तिवारी की अध्यक्षता में दोपहर दो बजे से शुरू हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक में इस बार क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने अपने गांव के कार्यों का प्रस्ताव दिया।बीडीओ रशेष गुप्त ने राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।सदन की बैठक में एजेंडा के अनुसार 15 बिंदुओं पर सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा क्रमवार अपने-अपने विभाग से सम्बंधित आमजन के लिए चल रही सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।सीएचसी मवई के चिकित्सक ने जननी सुरक्षा आयुष्मान भारत योजना 108,102 एम्बुलेंस सेवा सहित सभी योजनाओं की जानकारी सदन में बैठे सदस्यों व प्रधानों को दी।कृषि रक्षा इकाई के उमाशंकर वर्मा ने कृषि विभाग से सम्बंधित अनुदानित योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।सदन में सीडीपीओ सरिता सचान से विधायक द्वारा जानकारी मांगी गई कि आंगनबाड़ी केंद्र कितने है और कितने भवन बने है।जिस पर जानकारी दी गई कि मवई में कुल 169 के केंद्र है।जिसमें लगभग 42 भवन बने है।लेकिन संचालित सिर्फ 21 ही है।क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने सभी प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि वो सरकार की योजनाएं जन जन तक पहुंचाने में सहयोग करें।अंत में ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने बैठक में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए उनसे कार्यो के प्रस्ताव लिए और कार्यो को समय से कराने की बात कही।बैठक में क्षेत्रीय वनाधिकारी वीरेंद्र तिवारी पंचायत सचिव लाल जी चौरसिया एडीओ सहकारिता जयचंद्र वर्मा विजय कुमार करुणा शंकर विजय मिश्र देवेंद्र शुक्ल दीपक शुक्ल राजेश शर्मा तेज तिवारी धर्मेंद्र सिंह सुनील मिश्रा विक्रमा यादव राजेश यादव सहित सभी प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
सदन की बैठक में लगभग साढ़े तीन करोड़ का आया प्रस्ताव
मवई !शनिवार को मवई ब्लॉक के सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में विभिन्न गांवों के बीडीसी द्वारा लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत के कार्यो का लगभग 80 प्रस्ताव सदन में दिया गया।बैठक की अध्यक्षता कर रहे मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने सभी प्रस्तावों को मंजूर कराने का आस्वासन दिया।साथ ही उन्होंने लोगो को आस्वासन दिया कि सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं उसे क्षेत्र पंचायत तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
