August 21, 2025

मवई(अयोध्या) : मार्ग बनवा रहे पचलो के ग्राम प्रधान पर जान लेवा हमला

Screenshot_20220521_181339.jpg

इंटर लॉकिंग मार्ग के बीच नींव खोदने पर मना करने गए थे प्रधान

पटरंगा थाना क्षेत्र के पचलो गांव का मामला

मवई(अयोध्या) ! नवनिर्माणाधीन इंटर लॉकिंग मार्ग पर मनबढ़ लोगों ने नींव खोद डाली।सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने मना किया।तो दबंगो ने प्रधान को जमकर पिटाई कर दी।जिसमें प्रधान अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े।मामला पटरंगा थाना क्षेत्र के पचलो गांव का है।
जानकारी के मुताविक विकासखंड मवई के ग्राम पंचायत पचलो में ग्राम प्रधान इस्तिखार अहमद द्वारा गांव के मध्य इंटर लॉकिंग सड़क का निर्माण का कार्य कराया जा रहा था कि इस दौरान गांव के ही मनबढ़ हफीजुर्रहमान पुत्र मोहम्मद आमीन ,सहिला बानो पत्नी दोस्त मोहम्मद ने इंटर लॉकिंग मार्ग के मध्य नींव खोदना शुरू कर दिया।जिसकी जानकारी होते ही ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और नींव खोदने से मना किया।दोनों पक्षों में कहासुनी चल ही रही थी कि बीच में हफीजुर्रहमान की दो पुत्रियां दानिशा सहिला व वसीम सहित पूरे परिवार ने मिलकर प्रधान पर टूट पड़े।और लात घूंसा डंडा से प्रधान की जमकर पिटाई कर दी।मारपीट में प्रधान को गम्भीर चोटें आई हैं।प्रधान ने बताया वो दबंगों के चंगुल से बचकर घर मे घुस गया।तो विपक्षी घर में घुसकर मारना शुरू कर दिया।शोरगुल की आवाज सुनकर ग्रामीणों के एकत्र होने पर दबंग मौके से फरार हो गए।इस घटना की लिखित शिकायत ग्राम प्रधान इस्तिखार अहमद ने पटरंगा थाने में देकर मनबढ़ लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

एक दिन पूर्व ही पुलिस ने नींव खोदने से किया था मना

घटना से आहत ग्राम प्रधान इस्तिखार अहमद ने बताया कि यह लोग शुक्रवार को ही मार्ग में नीव खोद रहे थे।उस समय मैं लखनऊ डॉक्टर को दिखाने गया था।ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर मैंने डायल 112 पर सूचना दी।सूचना पर पहुंची यूपी 112 के जवानों ने सरकारी जमीन पर खोद रहे नींव का काम रोकवा दिया था।बावजूद मनबढ़ लोगों ने शनिवार को पुनः नींव खोदना शुरू कर दिया।

देर शाम गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

मारपीट में चोटिल हुए प्रधान इस्तिखार अहमद ने घटना की लिखित तहरीर पटरंगा एसओ को दी।एसओ विवेक कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान की ओर से मिली तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 147 323 504 406 427 332 452 के तहत मुकदमा कर मामले की जांच शुरू की गई है।साथ आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading