अयोध्या-बढ़ती उमस भरी गर्मी के बीच डायरिया के मरीजों में इजाफा

अयोध्या ! सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज में हीट्वेब से बीमार होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। ओपीडी में प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है। तेज धूप व लू का असर लोगों में देखने को मिल रहा है। यह असर अधिकतर छोटे बच्चों में पड़ रहा है। बच्चों के बीमार पड़ने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समुचित ईलाज किया जा रहा है।सीएचसी के प्रभारी डॉ. इंद्रजीत वर्मा ने बताया कि अस्पताल में मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है। प्रतिदिन लोगों का इलाज किया जा रहा है। गर्मी व धूप के कारण लोग लू, हिट वेब, डिहाइड्रेशन, डायरिया के चपेट में आ रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज में 150 मरीज इलाज के लिए नये आए । जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। रोजाना डायरिया, हिट वेब, लू, डिहाइड्रेशन सीजनल फीवर सहित सर्दी जुखाम के मरीज आ रहे हैं।
