अयोध्या : रंगदारी मागने वाला हिस्ट्रीशीटर जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार

अयोध्या ! जिले के बीकापुर पुलिस ने व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता अवतन्श तिवारी “सिक्कू” को गिरफ्तार किया है।कोतवाली बीकापुर के प्रभारी ने बताया कि आरोपी लोगों को डरा धमकाकर उनसे रंगदारी मांगता था। आरोपी की पहचान पूर्व जिला पंचायत सदस्य अवतन्श तिवारी “सिक्कू” निवासी मलेथूकनक थाना कोतवाली बीकापुर के रूप में हुई है।आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है।अवतंश तिवारी पर दर्ज है कई आपराधिक मुकदमे।कोतवाली बीकापुर के कनक मलेथू के रहने वाले हैं अवतंश तिवारी उर्फ सिक्कू।बीकापुर कोतवाली द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार आज दिनाँक 18.5.2022 को मुखबिर के सूचना पर रंगदारी मागने के आरोप मे वाछित चल रहे अभियुक्त अवतंश तिवारी उर्फ सिक्कू तिवारी पुत्र श्लोक प्रसाद तिवारी निवासी मलेथू कनक थाना को0 बीकापुर जनपद अयोध्या को वाहन सख्या यू0पी 032 के0 यू0 9091 टाटा हैरियर गाङी के साथ खजुरहट चौराहे के पास से समय 11.05 बजे हिरासत मे लिया गया।अभियुक्त अवतंश तिवारी उपरोक्त थाना स्थानीय का हिस्ट्रीशीटर है।जिसके ऊपर पूर्व से ही आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।
