अयोध्या : सात मार्च से एक बार फिर मिशन इंद्रधनुष फोर अभियान का होगा आगाज

अभियान को सफल बनाने के लिए ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आज
बैठक में अधीक्षक बीडीओ बीपीएम सहित आईसीडीएस विभाग के सदस्य लेंगे हिस्सा
मवई ब्लॉक में 24 टीम 4 दिनों तक करेगी टीकाकरण
मवई(अयोध्या) ! जिले में सात मार्च से सघन मिशन इंद्रधनुष-4 अभियान का एक बार फिर से आगाज होगा।इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है।इस अभियान को लेकर जहां सीएचसी मवई में एएनएम आशाबहू को प्रशिक्षित किया जा चुका है।वही अभियान को सफल बनाने के लिए आज शनिवार को सीएचसी अधीक्षक डा0 रविकांत वर्मा की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय टॉस्क फोर्स समन्वय की बैठक आयोजित की जाएगी।बैठक में सीएचसी अधीक्षक के अलावा बीडीओ बीईओ सीडीपीओ बीपीएम आईसीडीएस विभाग के जिम्मेदार हिस्सा लेंगे।
बताते चले कि कोरोना संक्रमण के दौरान या अन्य कारणों से दो वर्ष से कम आयु के बच्चे व गर्भवती जो नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए हैं।उन सभी का टीकाकरण सघन मिशन इंद्रधनुष -4 अभियान के तहत करना है।मवई सीएचसी पर तैनात बीपीएम आशुतोष कुमार ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत दो वर्ष तक की आयु के बच्चों को जानलेवा बीमारियों टीबी, गलाघोंटू, काली खांसी टिटेनस पोलियो, खसरा हिपेटाइटिस बी, डायरिया तथा निमोनिया से बचाव के लिए टीके लगेंगे।इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को टिटेनस एवं वयस्क डिप्थीरिया का टीका (टीडी) लगेगा। इसके लिए माइक्रोप्लान तैयार किया गया है। उसी के अनुसार टीकाकरण सात मार्च से शुरू किया जाएगा।
142 गर्भवती महिला 542 बच्चों का होना है टीकाकरण
सीएचसी अधीक्षक मवई डा0 रविकांत वर्मा ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष फोर अभियान में कुल 24 टीम चार दिनों के लिए लगाई जाएगी।इसका पूरा माइक्रो प्लान बन गया है।प्लान के तहत 0-23 माह के कुल 542 बच्चों व 144 गर्भवती को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया है।
