अयोध्या : जिले पटरंगा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता,22 लाख की अवैध शराब बरामद

188 गत्ते से अंग्रेजी शराब की 9332 बोतल बरामदडीसीएम में शराब की पेटियां भरकर हरियाणा से बिहार ले जा रहा था तस्करमुखविर की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने 1630 लीटर भरी डीसीएम के साथ तस्कर को दबोचापटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा पुलिस के हाथ गुरुवार की देर शाम एक और बड़ी सफलता लग गई है।हरियाणा से डीसीएम पर अवैध शराब भरकर बिहार जा रही भारी मात्रा में अंग्रेजी की अवैध शराब बरामद हुई है।इतना ही नही इस बार पहले से सक्रिय हुई पुलिस अबैध शराब के साथ तस्कर को भी दबोचने में कामयाबी हासिल कर ली है।एसओ विवेक सिंह ने बताया कि डीसीएम से बरामद कुल 188 पेटी 9332 अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद हुई है।आबकारी विभाग कर अधिकारियों ने बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग 22 लाख रुपये के आस पास आंकी है।
जानकारी के मुताविक गुरुवार की शाम में अवैध शराब की तस्करी करने वाला एक बड़ा तस्कर हाइवे से निकलने की सूचना मुखविर द्वारा पटरंगा एसओ विवेक सिंह को दी गई।मुखविर की सूचना पर सक्रिय हुए एसओ ने तत्काल एसएसआई सुधाकर यादव गुलाम रसूल हरिवंश यादव व हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव को मय फोर्स एलर्ट किया।और स्वयं कांस्टेबल रामकिशुन यादव राहुल मिश्र मनीष तिवारी बृजेश कुमार सहित अन्य हमराहियों के साथ सीमा पर पहुंचे।एसओ विवेक सिंह ने बताया अवैध शराब से भरी डीसीएम गुरुवार की देर शाम जिले की सीमा में प्रवेश किया।सीमा से थोड़ा आगे खड़ी फोर्स द्वारा हाइवे पर कैप्सूल बैरियर लगाकर चंद समय के लिए हाइवे रोका।इतने में पीछे खड़े एसओ व दो सिपाही तत्काल डीसीएम रोक उस पर सवार हो गए।और चालक के रूप में मौजूद तस्कर को दबोचते ही सिपाही रामकिशुन डीसीएम लेकर थाने की ओर चल दिए।एसओ की चालाकी की वजह वहां ये नजारा देख रहे हजारों लोग हैरत में पड़ गए।लोगों ने कहा कि आखिर पुलिस कर्मियों ने किसको पकड़ा कब जाम लगा कब गाड़ियां निकलने लगी पता ही नही चला।पुलिस ने तस्कर व डीसीएम वाहन को हिरासत में लिया।और थाने ले गए।शुक्रवार को उक्त घटना की प्रेस कांफ्रेंस करने पटरंगा थाने आए एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने सबसे पहले एसओ की पीठ थपथपाई।तत्पश्चात पत्रकार वार्त्ता के दौरान बताया कि तस्कर के साथ हिरासत में लिए गए डीसीएम की तलाशी ली तो उसमें से अग्रेजी शराब आईबी ब्रांड के कुल 188 गत्ते अंग्रेजी अवैध शराब बरामद हुआ है।जिसमें 1630 लीटर हरियाणा की शराब भरी थी।अवैध शराब से भरी डीसीएम को सीज किया गया है।गिरफ्तार तस्कर मनोज पुत्र हवा सिंह हरियाणा राज्य के ग्राम नूनसर थाना बहल जनपद भिवानी का निवासी है।जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 63/72 व 419,420,467,468,471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बॉक्स
पूरी योजना के साथ शराब तस्करी करते है ये तस्करबिहार में शराब बंदी चल रही है।लेकिन वहां शराब की आपूर्ति लगातार जा रही है।तस्कर बिहार तक शराब पहुंचाने के लिए पूरी योजना बनाकर चलते है।कभी वीआईपी कार द्वारा तो कभी एम्बुलेंस से तस्करी करते पकड़े जाते है।लेकिन गुरुवार को पटरंगा पुलिस द्वारा बरामद किए गए अवैध शराब को तस्कर पूरी योजना के साथ बिहार ले जा रहा था।पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए तस्करों ने इस बार डीसीएम गाड़ी का प्रयोग किया है।जबकि इस पर अंकित नंबर फर्जी था।शराब की पेटियों के ऊपर भूंसी भरी थी।जिसकी बिल्टी भी तस्कर ने कटवा रखी थी।लेकिन पटरंगा पुलिस की मजबूत सूचना तंत्र के आगे उसकी एक न चली और करीब 22 लाख की अवैध शराब पकड़ ली गई।अबैध शराब के साथ तस्कर को दबोचने वाली टीम को एसएसपी ने दिया इनामएसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि वास्तव में पटरंगा एसओ व उनकी टीम ने बड़ा सराहनीय कार्य किया है।अभी दो माह पूर्व इसी तस्कर द्वारा अवैध शराब ले जाया जा रहा था।लेकिन इसकी गाड़ी लड़ गई।तब तक पुलिस पहुंच गई थी।शराब तो बरामद हुई थी लेकिन ये तस्कर भाग गया था।लेकिन बार पहले से सक्रिय यहां की पुलिस शराब के साथ तस्कर को भी दबोच लिया।जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने इस सराहनीय कार्य के लिए पटरंगा एसओ व उनकी टीम को 20 हजार का इनाम दिया है।
