अयोध्या : बीडीओ मवई ने पंचायत भवन व कच्ची पटाई का किया निरीक्षण

मवई(अयोध्या) ! खण्ड विकास अधिकारी मवई मोनिका पाठक ने अर्ध निर्मित पंचायत भवन तथा मनरेगा से चल रही कच्ची पटाई का निरीक्षण किया।ग्राम रजनपुर के मजरे हरखपुर के निकट बन रहे पंचायत भवन का निर्माण करीब एक वर्ष पूर्व हो रहा था।लेकिन गांव के कुछ लोगों ने आपत्ति किया इसके बाद निर्माण कार्य रुक गया।आज खण्ड विकास अधिकारी ने अर्ध निर्मित पंचायत भवन का निरीक्षण किया तथा उपस्थित ग्राम प्रधान अजीमुददीन खाँ से निर्माण कार्य कराने की बात कही।वहां से खण्ड विकास अधिकारी ने रजनपुर में चल रही मार्ग की कच्ची पटाई का भी निरीक्षण किया।लगभग एक किमी0 में चल रही कच्ची पटाई का बारीकी से निरीक्षण किया।निरीक्षण से बी डी ओ मोनिका पाठक संतुष्ट दिखीं।इस अवसर पर ग्राम प्रधान हाफिज अजीमुददीन खां, जे ई प्रभाकर उपस्थित थे।
