अयोध्या : मेले में उमड़े बेरोजगार,28 युवाओ को मिला रोजगार

मवई (अयोध्या) ! ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से ब्लाक सभागार में गुरुवार को भर्ती मेले का आयोजन किया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में युवा भर्ती में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
गुरुवार को मवई ब्लाक सभागार में निजी क्षेत्र की एसआईएस प्रा लिमिटेड सिक्योरिटी कंपनी ने यह भर्ती कराई थी। जिले के अलग-अलग विकास खंड क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती मेलों का आयोजन चल रहा है।मवई ब्लाक में गुरुवार की सुबह 10 बजे का समय इसके लिए रखा गया था, लेकिन नौ बजे से पहले ही अभ्यर्थी पहुंच गए थे। जिसके बाद दस्तावेज जांच कर लंबाई नापी गई।ब्लाक परिसर में भर्ती आयोजित होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को फायदा हुआ।कंपनी के भर्ती अधिकारी सर्पेन्द्र यादव ने नौजवानों की भर्ती किया।उन्होंने बताया कि कंपनी का उद्देश्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है।बताया कि मवई ब्लाक में करीब 150 युवाओ में से 13 और रूदौली में 15 युवको की भर्ती की गई है जिन्हें रीजनल कार्यालय लखनऊ प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा।उन्होंने बताया कि युवाओं का पंजीकरण सेवायोजन कार्यालय में भी कराया जाएगा।
