मवई(अयोध्या) :मारपीट के आरोप में डेढ़ दर्जन लोगों का चालान

मवई (अयोध्या) ! मवई पुलिस ने मारपीट तथा जमीनी विवाद में अलग अलग गांवों से डेढ़ दर्जन लोगों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक मवई विश्वनाथ यादव ने बताया कि रविवार को ग्राम रानेपुर मजरे जैसुखपुर में दीवार पर रखे छप्पर का कोना रास्ते मे निकलने पर दूसरे पक्षों के लोगों द्वारा विरोध करने पर विवाद हो गया था।इस मामले में आज एक पक्ष के सफीक , हकीक, हकीम, मुबीन,जाहिद अली ,अरशद रजा तथा दूसरे पक्ष के ब्रिज बहादुर,राम नेवल,दिलीप तथा राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।इसी प्रकार सैदपुर चौकी क्षेत्र के सधई का पुरवा मजरे सैदपुर में जमीनी विवाद में दो पक्ष आमने सामने आ गया।सैदपुर चौकी इंचार्ज विनय कुमार यादव मौके पर पहुंच कर एक पक्ष के राम भवन तथा दूसरे पक्ष के शिवकरन यादव को पकड़ कर थाने भेज दिया।ग्राम कसारी में भी अनिल तथा कलीम के बीच मारपीट होने से पहले ही पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ग्राम रेछ में ग्राम समाज की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के विजय कुमार तथा दूसरे पक्ष के सुन्दर लाल व राम केवल को बाबा बाजार चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र सिंह ने पकड़ लिया और थाने ले आये।प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि सभी को शांति भंग की धारा में चालान किया गया है।
