अयोध्या:राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के सफल बच्चे जिलाधिकारी से मिले

अयोध्या।
दिनांक १८ से २२ तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में इंडियन ब्लाइंड एंड डेफ पैरा जूडो एसोसिएशन के द्वारा राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें फैजाबाद जूडो एसोसिएशन के द्वारा मुस्कान पुनर्वास केंद्र के सब जूनियर एवं जूनियर तथा सीनियर में बालक एवं बालिका मिलाकर २० बच्चे गए थे । जिसमे अनुराग एवं रीतेश को गोल्ड मेडल तथा जरीन खान, अमन वर्मा, उत्कर्ष मिश्र, चांदनी वर्मा, माही आनन्द को ब्रॉन्ज मेडल मिला। अयोध्या पहुंच कर मूक बधिर बच्चे आज जिलाधिकारी से मिलने गए ।जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में सफलता एवं ८ मेडल प्राप्त करने पर बधाई दी तथा सभी को मिष्ठान वितरित कर बहुत सारा प्यार एवं आशीर्वाद दिया।
डॉ रानी अवस्थी द्वारा बताया गया की बच्चों की यूडीआईडी बनाने में परेशानी हो रही है तो जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि शीघ्र समस्या का निदान करें साथ ही जिलाधिकारी द्वारा पूछा गया की संस्था को अनुदान मिलता है की नही। यह ज्ञात होने पर की नही मिलता है तत्काल जिला दिव्यांगजन अधिकारी को फोन करके अनुदान हेतु कार्यवाही करने के लिए कहा गया। उक्त अवसर पर विधायक रामचंद्र यादव द्वारा भी बच्चों को बधाई दी गई और विधायक ने कहा कि डॉ रानी अवस्थी द्वारा बहुत दिनो से दिव्यांगो के लिए लगन से कार्य किया जा रहा है इन्हे तो अनुदान मिलना ही चाहिए। बच्चों के साथ संस्था के प्रबंधक एवं फैजाबाद जूडो एसोसिएशन के पदाधिकारी राघवेंद्र अवस्थी एवं शिक्षक लक्ष्य प्रजापति उपस्थित थे ।
