अयोध्या:कपड़े में लिपटा मिला लावारिस नवजात शिशु,पुलिस की दिखाई पड़ी मानवीय असंवेदनशीलता

बीकापुर अयोध्या
■कपड़े में लिपटा मिला लावारिस नवजात शिशु।
■कोतवाली पुलिस की दिखाई पड़ी मानवीय असंवेदनशीलता।
============================
शुक्रवार की रात बीकापुर कोतवाली पुलिस कि मानवीय असंवेदनशीलता और भारी दिखाई पड़ी। तारुन थाना क्षेत्र के हरिनाथपुर गांव में रामपुर भगन के संपर्क मार्ग के किनारे शुक्रवार की रात्रि में एक नलकूप के पास नवजात शिशु कपड़े में लिपटा पढ़ा हुआ था । रात्रि करीब 9:30 बजे नलकूप के पास नवजात शिशु के रोने बिलखने की आवाज सुनाई पड़ने पर ग्रामीणों द्वारा मौके पर जाकर देखा तो नलकूप के पास कपड़े में लपेटकर रखा लावारिस नवजात शिशु मिला। मिलने के बाद मौके पर पीआरबी पुलिस और एंबुलेंस द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए नवजात शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। इमरजेंसी में तैनात डॉ अनुराग गुप्ता और फार्मासिस्ट कनिक राम चौधरी द्वारा नवजात शिशु का प्राथमिक उपचार किया गया। नवजात शिशु की हालत खराब होने के चलते ऑक्सीजन लगाया तथा जीवन रक्षक मशीन मे नवजात शिशु को रखा गया। उसके बाद मेमो द्वारा चिकित्सक ने लावारिस शिशु मिलने की सूचना कोतवाली भेज दिया। लेकिन कोतवाली पुलिस रात में अस्पताल नहीं पहुंची । चिकित्सक ने बताया कि काफी देर तक कोतवाली पुलिस का इंतजार करने के बावजूद जब कोई कोतवाली से नहीं आया। तो नवजात शिशु की हालत खराब देखकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं पर 108 एंबुलेंस के कर्मियों एवं स्टाफ नर्स अमिता वर्मा द्वारा गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेज दिया गया। कपड़े में लिपटा मिला नवजात शिशु किसका है इसका पता नहीं चल सका।
