अयोध्या : आबादी की भूमि पर कब्जेदारी को लेकर मारपीट में किसी की टूटी नाक तो किसी का टूटा हाथ

पटरंगा थाना क्षेत्र के सिठौली गांव में शुक्रवार की सुबह हुई मारपीट।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से सात लोगों का किया चालान
पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र के सिठौली गांव में शुक्रवार की सुबह आबादी की भूमि पर कब्ज़ेदारी को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए।तू तू मैं मैं के बाद मामला मारपीट में बदल गया।जिसमें दोनों पक्षों से लगभग आधा दर्जन लोग चोटहिल होकर लहूलुहान हो गए।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम घायल लोगों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा।बाद में मारपीट करने वाले सात लोगों को हिरासत में लेते हुए उनका चालान 151 में कर दिया।
जानकारी के अनुसार सिठौली गांव में विगत कुछ वर्षों से रह रहे देवी प्रसाद पुत्र रामसुरेश ने एक आबादी की भूमि पर अपना आशियाना बना रहे थे।जिस पर गांव वालों ने आपत्ति करते हुए भूमि रामलीला समिति की बताई।शुक्रवार की सुबह देवी प्रसाद इस विवादित भूमि पर त्रिपाल आदि लगा रहे थे।तभी दूसरे पक्ष के शिवशरण,उमेशचंद्र, बीना देवी व सुनील कुमार आदि लोगों ने रोक लगाई।जिसको लेकर दोनों पक्षो में कहासुनी हुई जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गई।मौके पर पहुंचे हल्का दरोगा रामखेलाड़ी ने दोनों पक्षो से तीन महिला सहित सात लोगों को हिरासत में लेकर सभी का चालान शांति भंग में कर दिया।फिरहाल कब्जेदारी को लेकर हुए विवाद के बाद गंवई सियासत भी शुरू हो गई है।फिरहाल देर शाम तक एहतिहात के तौर पर हल्का दरोगा व लेखपाल गांव में मौजूद रहे।
