सपा विधायक पर शिकंजा, नाहिद हसन और पूर्व सांसद तबस्सुम समेत 40 पर लगा गैंगस्टर

उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में कैराना के समाजवादी पार्टी से विधायक नाहिद हसन (Nahid Hasan) की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद विधायक और उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन (Tabassum Hasan) सहित 20 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट में नाहिद हसन को गैंग लीडर बनाया गया है।
कैराना विधानसभा सीट से सपा विधायक नाहिद हसन पर पहले से ही करीब दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं। अब विधायक को गैंगस्टर में निरुद्ध किया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा की ओर से दर्ज इस मामले में विधायक नाहिद हसन को गैंग लीडर बनाया गया है, जबकि उनकी मां तबस्सुम हसन को गैंग के सदस्यों में शामिल किया गया है।
गैंग चार्ट के मुताबिक, विधायक अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अपराध कर अपने स्वार्थ के लिए अवैध रूप से भौतिक, आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं। इस गैंग का समाज में भय व आतंक व्यापत होने का हवाला भी दिया गया है। कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति इनके खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने या गवाही देने का साहस नहीं कर पाता है।
सीओ कैराना ने बताया कि सपा विधायक नाहिद हसन समेत करीब 40 लोगों के खिलाफ कैराना थाने में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा कायम कराया गया है। उनके खिलाफ अभी तक दर्ज किए गए मुकदमों के चलते जिला अधिकारी के अनुमोदन पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं, सपा विधायक नाहिद हसन ने बताया है कि अभी इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है। शनिवार सुबह इस मामले को दिखाते हुए कानूनी रूप से जवाब दिया जाएगा। पूर्व में भी मेरे, व परिवार वालों के खिलाफ शासन के निर्देश पर फर्जी मुकदमें दर्ज किए जाते रहे हैं।
गैंगस्टर एक्ट में इन्हें किया गया है निरुद्ध
गैंग चार्ट में विधायक नाहिद हसन निवासी मोहल्ला आलदरम्यान व उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन निवासी आर्यपुरी के अलावा महमूद, अरशद, नौशाद, इरफान, कय्यूम, आरिफ, फुरमान, साबिर, राजा उर्फ तासीम, मोनिस, इनाम, महताब उर्फ बीरू, मुनव्वर, फरमान, जुल्फान, इरफान, इलियास, अब्बास उर्फ वासी, मुबारिक, गुफरान, मुरसलीन, परवेज, हारून, अफसरून, आरिफ, तस्लीम, इमरान, नाजर, मंगता, हाशिम, सालिम, मोमीन, राशिद उर्फ भूरा, इंतजार, चौधरी दानिश उर्फ काला, अहसान व सारिक निवासीगण गांव रामडा व हैदर अली निवासी पठानान झिंझाना शामिल हैं। इन सभी को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध कर दिया गया है।
