हारदोई:अचानक लगी आग से बकरियों सहित अन्य सामान भी जल कर हुआ खाक

*अचानक लगी आग से बकरियों सहित अन्य सामान भी जल कर हुआ खाक*
थाना टडियावा क्षेत्र के हरिहरपुर में
एक घर में रखे छप्पर में मंगलवार की सुबह अचानक आग लग जाने से शोर-शराबा होने लगा आसपास के लोगों ने काफी प्रयास से आग पर काबू पाया। वही सात बकरी सहित अन्य सामान जलकर गया क्षेत्रीय लेखपाल को दी गई सूचना
जानकारी के अनुसार घर की दीवार पे रखे छप्पर के नीचे अखिलेश की 9 बकरियां बंधी थी।अखिलेश घर के बाहर रखे छप्पर के नीचे सो रहा था,अचानक आग लगने से जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक आग ने तेजी पकड़ ली।और आस पास के लोगों ने दरवाजे को तोड कर जब तक अंदर पहुंचे तब तक सात बकरियों ने दम तोड़ दिया।वहीं दो बकरियां गंभीर रूप से जल गई। साथ ही कुछ कपड़े समान भी जल गया।
वहीं पास में शिवम पुत्र स्व मूलचंद्र के छप्पर के नीचे भैंस बंधी थी। जिसको बाहर निकाला गया।लेकिन वो भी झुलस गई।और शिवम के घर के छप्पर भी जल गए।घटना कोतवाली प्रभारी संत प्रसाद उपाध्याय सूचना जैसे मिली उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड को दी एवं क्षेत्रीय लेखपाल को दी गई।
