अयोध्या : पटरंगा पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है पचलो गांव का महबूब हत्याकांड

पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाने का चर्चित महबूब आलम हत्याकांड की गुत्थी नही सुलझ पा रही है।अपहरण के बाद एक नौजवान की हत्या की घटना को ढाई महीने से ऊपर हो गए।लेकिन पुलिस के हाथ अब तक एक भी सुराग व क्लू नही लगा जिसके बल पर पुलिस महबूब के हत्यारों तक पहुंच जाए।अब तो परिजनों को भी उम्मीद नही है कि यहां की पुलिस उसके बेटे के हत्यारों का सुराग लगाकर उन्हें सलाखों के पीछे भेज पाएगी।क्योंकि यहां की पुलिस को भी इस हत्याकांड के खुलासे को लेकर कोई खास दिलचस्पी नही दिखा रही है।परिजनों सहित पचलो गांव के ग्रामीणों के जहन में आज भी ये बड़ा सवाल बार बार उठ रहा है कि आखिर महबूब की हत्या किसने और क्यों की।जिसका उत्तर पटरंगा पुलिस के पास अब तक नही है।हालांकि पटरंगा एसएचओ अशोक कुमार का अब भी दावा है कि प्रयास जारी है वे महबूब के हत्यारों को खोज निकलेंगे।
