मवई(अयोध्या) : पट्टे की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों की महिलाओं में फिर विवाद

महिला पुलिस कर्मियों ने महिलाओं को पकड़ कर थाने भेजा
फोटो-काल्पनिक
मवई(अयोध्या) ! मवई थाना क्षेत्र के ग्राम नेवरा में पट्टे की जमीन पर कब्जेदारी का मामला गम्भीर होता जा रहा है।अभी एक पखवारा पूर्व कब्जेदारी को लेकर काशीराम तथा रामसनेही के बीच में विवाद हुआ था।मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से मंगरे,जगरूप,जगेसर,नत्थू तथा भुल्लन को पकड़कर इन सबका शांति भंग की धारा 151 में चालान भी किया था।लेकिन मामले का निस्तारण न होने की वजह से आज फिर मामला उलझ गया और दोनों पक्षों की महिलाएं आपस में भिड़ गयी।हालांकि सूचना मिलते ही पीआरबी 0925 के प्रभारी साजिद खान तथा उप निरीक्षक राम नरेश रावत महिला सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षो की सात महिलाओं को हिरासत में लेते हुए थाने ले आये।प्रभारी निरीक्षक मवई राम किशन राना ने बताया कि दोनों पक्षों की महिलाएं बुजुर्ग थी इसलिये दोनों पक्षों की महिलाओं को समझा बुझाकर सुलह समझौता करा दिया गया है।
