अयोध्या : नौकरी की आस में जवानी कुर्बान करने वाले वनविभाग के दैनिक श्रमिकों को तीन माह से नही मिला मानदेय

अयोध्या ! रूदौली वन क्षेत्र में तैनात लगभग दो दर्जन से अधिक दैनिक श्रमिकों को तीन माह से मानदेय न मिलने से उनके सामने भुखमरी की स्थित पैदा हो गई है।मनरेगा से भी कम धनराशि पर कड़ी मेहनत करने वाले इन दैनिक श्रमिकों का कहना है कि हम सब कड़ी मेहनत कर पौधशालाओं में काम करते है।गर्भगृह से लेकर पौधशालाओं की क्यारियों तक नन्हे नन्हे पौधों को तैयार कर उन्हें रोपण के लिए तैयार करते है।और वाहवाही अफसर लेते है।बावजूद विभाग के अफसर कभी भी समय से मानदेय नही देते है।नाम न छापने के शर्त पर कई दैनिक श्रमिकों ने बताया नौकरी की लालच में पूरी जवानी इस विभाग में गुजारने के बावजूद कोई हमारी वेवशी पर ध्यान नही देता है।पौने दो सौ रुपये के करीब दैनिक मजदूरी मिलती है जबकि मनरेगा मजदूरों को 202 रुपये मिलता है।बावजूद विभाग हम लोगों को समय से मानदेय नही देता है।श्रमिकों ने बताया कि अप्रैल माह से अब तक का मानदेय बाकी है बावजूद हम लोग काम में लगे है।किसी से शिकायत करो तो काम से हटा देंगे।ऐसे में हम लोगों की वर्षो से नौकरी मिलने की उम्मीद पर भी पानी फिर जाएगा।
