अयोध्या : भाकियू ने श्रीराम एयरपोर्ट में अधिग्रहित की जा रही भूमि के बदले मुवाबजे पर उठाया सवाल

मवई(अयोध्या) ! विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू नेता दिनेश दूबे की अगुवाई में पटरंगा थाना रोड पर किसानों ने पंचायत की।पंचायत के दौरान किसान नेता दिनेश दूबे ने एसडीएम रूदौली से बात करते हुए कहा कि श्री राम एयरपोर्ट के निर्माण में किसानों की भूमि औने पौने दाम पर ली जा रही है।ये मनमानी ठीक नही।इन्होंने कहा कि धर्मपुर सहादत गांव के सैकड़ों किसानों की जमीन श्री राम एयरपोर्ट के निर्माण में अधिग्रहित की जानी है लेकिन मुवाबजे में प्रशासन मनमानी कर रहा है।इनका आरोप है कि धर्मपुर सहादत गांव का सर्किल रेट काफी वर्षो से नही बढ़ा है।इसलिए मुवाबज़े का जो रेट अन्य गांवो में दिया गया है।वही रेट धर्मपुर सहादत गांव के ग्रामीणों को दिया जाए।नही तो भाकियू प्रदेश स्तर तक प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।
