अयोध्या : मवई के सैदपुर पर तैनात दरोगा प्रमोद कुमार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल

मवई(अयोध्या) ! मवई थाना से सम्बद्ध पुलिस चौकी सैदपुर में तैनात उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गये।सैदपुर चौकी में तैनात उप निरीक्षक प्रमोद कुमार आज प्रातः अयोध्या में चल रही परीक्षा में ड्यूटी करने जा रहे थे जब वह रौनाही के निकट जुबेरगंज बाजार के पास पहुंचे तो पीछे से एक अज्ञात वाहन ने उप निरीक्षक प्रमोद कुमार को टक्कर मार दिया।प्रमोद कुमार का एक पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।पुलिस ने अपने साथी दरोगा को घायल अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। दुर्घटना की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक मवई राम किशन राना भी जिला अस्पताल पहुंचकर हाल जाना।प्रमोद कुमार सैदपुर चौकी से पहले मवई थाना तथा बाबा बाजार चौकी में भी रह चुके हैं उनकी गिनती एक तेज तर्रार एस आई के रूप में होती है।
